इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में सत्र 2021-22 की एलएलबी के पहले एवं चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं सात जुलाई से प्रस्तावित हैं। छात्र परीक्षा विरोध कर रहे हैं। इस मसले पर छात्रों ने सोमवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव किया और वहां धरने पर बैठे रहे। उनकी मांग है कि पहले एवं चौथे सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट कर दिया जाए और दूसरे एवं पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू करा दी जाएं। इस मांग पर उचित विचार किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का घेराव समाप्त किया।
छात्रों का कहना था कि सत्र 2021-22 के तहत एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में चार मई तक स्पोर्ट्स कोटा से प्रवेश लिए गए। इसके बाद केवल एक माह तक कक्षाएं चलीं और अब परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा भी काफी पहले हो जानी चाहिए थी, लेकिन जुलाई में परीक्षा कराई जा रही है। वहीं, 23 दिसंबर को क्लैट की परीक्षा प्रस्तावित है, जिसके लिए एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा कराई गई तो रिजल्ट के लिए इंतजार करना होगा। इसके बाद पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं चलेंगी और फिर पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
23 दिसंबर तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी और पांचवें सेमेस्टर के छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। वहीं, प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी महज एक माह की कक्षा के आधार पर परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि एक सेमेस्टर की कक्षाएं छह माह तक चलनी चाहिए। छात्र इस मांग पर अड़े थे कि पहले एवं चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाए और प्रमोशन के बाद दूसरे एवं पांच सेमेस्टर में पहुंचने वाले छात्राओं की कक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू कराई जाएं, ताकि पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं क्लैट के आयोजन से पहले हो सकें और छात्र क्लैट में शामिल हो सकें।