Search
Close this search box.

शाह बोले- हम भगत सिंह और उधम सिंह के सपनों का भारत बनाएंगे, अमृत कलश यात्रा की शुरुआत

Share:

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसने देशभक्ति की भावना को फिर से जगाने का काम किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के तहत राष्ट्रीय राजधानी में ‘अमृत कलश यात्रा’ की शुरुआत की और कहा कि हम उस भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसका सपना भगत सिंह और उधम सिंह ने देखा था। शाह ने कहा, हर परिवार, हर व्यक्ति, हर नागरिक, हर बच्चा भारत को एक महान राष्ट्र बनाने में योगदान दे सकता है। यह अभियान लोगों को भारत के भविष्य से जोड़ने का एक तरीका है।

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसने देशभक्ति की भावना को फिर से जगाने का काम किया है। इन सभी कार्यक्रमों का समापन मेरी मिट्टी-मेरा देश कार्यक्रम के साथ होगा। उन्होंने कहा, पिछले 75 साल में चंद्रमा पर पहुंचने सहित हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और , लेकिन यह पर्याप्त नहीं है क्योंकि देश को वास्तव में एक महान राष्ट्र बनना है जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल्पना की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच प्रण – विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की मानसिकता को दूर करना, अपनी परंपराओं पर गर्व करना, एकता और अखंडता के लिए पूरा जीवन समर्पित करना, और, हर नागरिक के मन में कर्तव्य की भावना को जागृत करने- का आह्वान किया है। शाह ने कहा कि ये पांच प्रण महान भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

देशभर से 7,500 कलश पहुंचेंगे राजधानी
गृह मंत्री ने कहा कि मिट्टी को हाथ में लेकर प्रण करने और देश के लिए बलिदान देने वालों को नमन कर, संकल्प से सिद्धि की यात्रा को शुरू करने की कल्पना पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक से 30 सितंबर तक हर घर, वार्ड और गांव, एक से 13 अक्तूबर तक ब्लॉक और 22 से 27 अक्तूबर तक राज्य स्तर पर कलशों में मिट्टी या धान इकट्ठा किए जाएंगे। 28 से 30 अक्तूबर को ऐसे 7500 कलश देश की राजधानी पहुंचेंगे। अमृत वाटिका में इन कलशों की मिट्टी और धान रोपेंगे, जो हर नागरिक को ये याद दिलाएगा कि हमें अमृतकाल में भारत को महान बनाना है।

जल्द तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेंगे
शाह ने कहा कि हर व्यक्ति को देश के भविष्य के साथ जोड़ना, उसकी भावनाओं को देश की प्रगति के साथ जोड़ना और हर व्यक्ति के पुरुषार्थ को देश के उत्कर्ष और विकास के साथ जोड़ना ही नेतृत्व की कसौटी और इसका दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रूप में हमें एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो आजादी के अमृत महोत्सव में देश को विश्व में सर्वप्रथम बनाने वाले रास्ते पर प्रशस्त कर रहा है। शाह ने कहा, जल्द ही हम तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेंगे। भारत के हर नागरिक के मन में ये जो आत्मविश्वास जागृत हुआ है, वो इसी प्रकार के कार्यक्रमों से हुआ है। शाह ने कहा कि यही आत्मविश्वास हमारे जवानों को सर्जिकल स्ट्राइक करने की प्रेरणा देता है, हमारे वैज्ञानिकों को कोरोना का टीका बनाने की शक्ति देता है और इसरो के वैज्ञानिकों को चांद पर पहुंचने और सूर्य के पास पहुंचने का साहस देता है।

गुमनाम नायकों को अमर बनाने का आंदोलन : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि मेरी माटी मेरा देश केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक भावना है।  इस भावना को भारत की एकता को मजबूत करने और एक विकसित भारत की नींव रखने के लिए जनांदोलन में बदलना होगा। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के योगदान को अमर बनाने का एक आंदोलन है। उन्होंने देश के लोगों से इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि इन  नायकों ने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है और अब विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की हमारी बारी है। मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से देश उन महापुरुषों को याद करेगा जिन्होंने भारत की आजादी के लिए बहुमूल्य योगदान दिया लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला। देश की आजादी के बाद, अमृत महोत्सव अभियान, भारत के सबसे भव्य त्योहार और समारोह के रूप में मनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news