Search
Close this search box.

SSC MTS & Havaldar Exam: आयु सीमा और टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले में किया गया संशोधन, पढ़िए क्या बदलाव हुआ

Share:

SSC MTS Notice: आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एमटीएस और हवलदार पदों के लिए आयु सीमा को संशोधित किया गया है। इसके अलावा, आयोग द्वारा टाई ब्रेकिंग फार्मूले में भी संशोधन किया गया है।

SSC MTS & Havaldar Exam Important notice on age limit & tie breaking formula released at ssc.nic.in

SSC MTS & Havaldar Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस परीक्षा (SSC MTS Exam) को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। यह महत्वपूर्ण सूचना आयु सीमा और टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले से संबंधित है। यह आधिकारिक सूचना एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.nic.in पर उपलब्ध है। सूचना के बारे में नीचे बताया गया है।

इन बातों को समझ लें उम्मीदवार

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एमटीएस और हवलदार पदों के लिए आयु सीमा को संशोधित किया गया है। एमटीएस पदों के लिए, आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है, यानी उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी, 1998 से पहले और 01 जनवरी, 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं, सीबीआईसी और सीबीएन, राजस्व विभाग में हवलदार और विभिन्न विभागों में एमटीएस के कुछ पदों के लिए आवेदक की आयु 18-27 वर्ष होनी चाहिए, अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 1996 से पहले और 01 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ हो।

टाई ब्रेकिंग में इस आधार पर मिलेगी वरीयता

आयोग द्वारा टाई ब्रेकिंग फार्मूले में भी संशोधन किया गया है। ऐसे मामलों में जहां एक से अधिक अभ्यर्थी सत्र-II में बराबर कुल अंक प्राप्त करते हैं, ऐसे मामले में टाई का समाधान निम्नलिखित तरीकों को लागू करके, एक के बाद एक, तब तक किया जाएगा जब तक कि टाई का समाधान नहीं हो जाता। सबसे पहले सत्र-II के सामान्य जागरूकता (General Awareness) में अंक, कुल सामान्यीकृत अंक सत्र-I, जन्म तिथि यानी उम्र में बड़े उम्मीदवार को वरीयता और नामों के वर्णमाला क्रम के आधार पर वरीयता दी जाएगी।

11409 पदों पर होनी है भर्ती

पंजीकरण प्रक्रिया जनवरी में शुरू हुई और फरवरी 2023 में समाप्त हुई। इस भर्ती अभियान का मकसद एमटीएस और हवलदार के 11409 पदों को भरना है। संबंधित विवरण के बारे में अधिक जानने के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news