बेटी से छेड़खानी से परेशान एक महिला ने एसएसपी दफ्तर के सामने जहर खा लिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी को एक युवक काफी दिनों से परेशान कर रहा है। युवती ने उसके खिलाफ मुकदमा भी लिखाया था। कुछ दिन पहले युवक की बहन की तहरीर पर पीड़िता के भाई और पिता दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इससे तंग आकर महिला के द्वारा यह कदम उठाए जाने की चर्चा है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
महिला की बेटी ने मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में उसी युवक की बहन की ओर से महिला के बेटे और पति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से यह मुकदमा दर्ज कराया गया। शिकायत लेकर पीड़िता थाने से लेकर अफसरों तक के चक्कर काट रही थी, कोई कार्रवाई ना होने से आहत होकर उसने एसएसपी दफ्तर में जहरीला पदार्थ खा लिया। सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से पहले से मुकदमे बाजी चल रही है। पड़ताल की जा रही है।
