Search
Close this search box.

मुंबई में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक का दूसरा दिन, आज संयोजक और लोगो पर होगा फैसला

Share:

मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में पहले दिन की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित छह मुख्यमंत्री और 28 दलों के 60 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं।

Opposition Meeting in Mumbai Updates INDIA Leaders to decide Alliance convenor name and logo

मुंबई में गुरुवार को शुरू हुई विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक का आज दूसरा दिन है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के नेताओं की आज होने वाली औपचारिक बैठक में गठबंधन के संयोजक और लोगो पर फैसला हो सकता है। मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में पहले दिन की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल सहित छह मुख्यमंत्री और 28 दलों के 60 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं। दिन में नेताओं के बीच मेल-मिलाप का दौर चला। शाम को गठबंधन के एजेंडे और समन्वय समिति बनाने पर चर्चा हुई। तय किया गया कि समिति हर राज्य का दौरा कर वहां के राजनीतिक हालात का अध्ययन करेगी। उसके बाद सीट बंटवारे पर फैसला किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चह्वाण ने कहा, विपक्षी गठबंधन के संयोजक पर शुक्रवार को निर्णय होगा। शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रात्रिभोज की मेजबानी की। बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। नेताओं ने दावा किया कि वे संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ आए हैं। बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी।

सत्तारूढ़ दल को आईना दिखाएगा इंडिया…
विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेेताओं ने कहा कि वे सभी देश में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हुए हैं। भाजपा से मुकाबले के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करेंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश की एकता और संप्रभुता मजबूत करना तथा संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करना समय की मांग है। मोदी सरकार गरीबी, बेरोजगारी और किसानों के कल्याण के मुद्दों को संबोधित करने में विफल रही है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि देश को मरहम की जरूरत है और यह गठबंधन देश के पुनर्निर्माण तथा सत्तारूढ़ दल को आईना दिखाने के लिए है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, देश के युवा रोजगार चाहते हैं, लोग महंगाई से छुटकारा चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है।

इंडिया हमारा पीएम चेहरा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के प्रश्न पर कहा, इंडिया हमारे प्रधानमंत्री का चेहरा होगा। हमारी मुख्य चिंता देश को बचाना है।

बैठक के बीच पोस्टर वार
बैठक के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। कहीं नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगे हैं तो कहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसने वाला बैनर लगाया गया है। भगवा रंग के बैनर पर दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की तस्वीर लगी है और उस पर लिखा है कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा।

कांग्रेस ने बैठक को हाईजैक किया : आप
आप मुंबई इकाई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि जिस होटल में बैठक हो रही है वहां नहीं जा सके, क्योंकि उन्हें वहां पर जाने के पास नहीं दिए गए थे। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि इंडिया की बैठक को कांग्रेस ने हाईजैक कर लिया। कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं को पास बांटे गए। शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के नेताओं का भी ध्यान रखा गया लेकिन आप के नेताओं को महत्व नहीं मिला।

राहुल की मांग से असहज हुए पवार
विपक्षी गठबंधन के बैठक स्थल पर ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अदाणी समूह के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेपीसी जांच की मांग कर दी। प्रेस वार्ता से पहले राहुल ने शरद पवार से चर्चा की थी। पवार पहले ही राहुल की इस मांग को लेकर असहमति जता चुके हैं। इससे अदाणी समूह की जेपीसी जांच पर कांग्रेस व एनसीपी में फिर मतभेद की स्थिति बनी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news