बॉलीवुड की हालिया तस्वीर देखी जाए तो ‘भूल भुलैया 2’ को छोड़कर ज्यादातर फिल्मों का बंटाधार होता दिखा। कुछ फिल्में तो ऐसी रहीं, जिन्हें दर्शक मिलने मुश्किल हो गए और स्क्रीन्स घटाने के साथ शोज तक कैंसल करने पड़े। इससे कलाकारों को तो झटका लगा ही, साथ ही मेकर्स की ब्रांड वैल्यू पर भी बट्टा लगा है। बॉक्स ऑफिस पर खुद को बचाने की जद्दोजहद में बड़े बैनर्स भी पैसा लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। वहीं, लेखक लीक से हटकर कुछ अलग दिखाने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन कभी कलाकारों का खराब अभिनय तो कभी कमजोर, संवाद और कहानी कमजोर कड़ी साबित हो रही है। 2021 से लेकर अब तक बॉलीवुड के सबसे बड़े बैनर्स में से एक यशराज फिल्म्स की कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हुई हैं। बड़े कलाकार भी इन्हें बचा पाने में असमर्थ दिखे। फिलहाल यशराज फिल्म्स की साख बचाने की जिम्मेदारी रणबीर कपूर के कंधों पर दिखाई दे रही है।
बंटी और बबली 2 (2021)
साल 2005 में यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘बंटी और बबली’ में दो ठगों रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की साझेदारी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। तकरीबन एक दशक बाद इसका दूसरा भाग बनाया गया और बंटी बबली 2 में ठगों की पूरी टोली खड़ी कर दी गई। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ को कास्ट किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और फिल्म फ्लॉप हो गई।.
जयेशभाई जोरदार (2022)
रणवीर सिंह ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिन पर अलग-अलग तरह की भूमिकाओं को बेहतर तरीके से निभाने के लिए विश्वास किया जा सकता है। अब तक उनके कई रूप देखने को मिले, जिन्हें काफी सराहा भी गया। इसे देखते हुए इस बार मेकर्स और रणवीर सिंह ने लीक से हटकर कुछ करने की सोची, लेकिन जैसी उम्मीदें थीं, परिणाम वैसा नहीं रहा और यशराज फिल्म की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।.
सम्राट पृथ्वीराज (2022)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार कुछ समय से फ्लॉप हो रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में लगातार पिट रही हैं। बच्चन पांडे के बाद तो अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू पर भी असर पड़ा, लेकिन बावजूद इसके एक बार फिर मेकर्स ने उन पर दांव आजमाया और यशराज बैनर के तले उन्हें लेकर फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का निर्माण हुआ, जो अभी सिनेमाघरों में है। विषय ऐतिहासिक चुना गया और इसे भुनाने की काफी कोशिश भी की गई। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
यशराज फिल्म्स की साख अब रणबीर कपूर के कंधों पर
अक्षय कुमार, सैफ अली खान और रणवीर सिंह पर यशराज बैनर द्वारा दांव खेला जा चुका है, लेकिन तुरुप के इक्के माने-जाने वाले ये तीनों कलाकार असफल रहे। अब सारा दारोमदार रणबीर कपूर पर दिखाई दे रहा है, क्योंकि यशराज बैनर तले बनीं, उनकी फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज को तैयार हैं और फैंस के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है। करण मल्होत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन एडवेंचर ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है।अगर यह फिल्म हिट रहती है तो फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक के बाद यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन को राहत भरी सांस वैसे ही मिलेगी, जैसे डूबते को तिनके का सहारा।
