परवाणू टिंबल ट्रेल (केबल कार) में 6-7 पर्यटक फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों की वजह से केबल कार में खराबी आई है। एक अन्य केबल कार ट्रॉली की मदद से चार लोगों को निकाल लिया गया है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम बचाव अभियान में जुटी है।
