Search
Close this search box.

अगले महीने यूरोप जाएंगे राहुल, बेल्जियम में यूरोपीय सांसदों से मुलाकात संभव, जानें कार्यक्रम

Share:

राहुल गांधी का यूरोप दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सितंबर के पहले हफ्ते में यूरोप की पांच दिन की यात्रा कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि विदेश यात्रा के दौरान सात सितंबर को राहुल गांधी बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात करेंगे। वहीं, आठ सितंबर को पेरिस में विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे। नौ सितंबर को वह पेरिस में श्रमिक संगठन की बैठक में शामिल होंगे।

इसके बाद उनके नॉर्वे जाने का कार्यक्रम है, जहां वह 10 सितंबर को प्रवासी भारतियों को संबोधित करने के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं। राहुल गांधी का यूरोप दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है।

गौरतलब है कि इस साल मई में राहुल गांधी ने अमेरिका का लंबा दौरा किया था। कांग्रेस नेता ने इस दौरान सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क शहरों में भारतीय प्रवासियों, उद्यम पूंजीपतियों और कानून निर्माताओं के साथ-साथ अन्य लोगों से बातचीत की थी।

सुनीता विश्वनाथ से मुलाकात पर उठे थे सवाल
राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के दौरान सुनीता विश्वनाथ से मुलाकात की थी। इसको लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान ऐसे लोगों से मुलाकात की, जिनके संबंध भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। भाजपा ने मांग की थी कि राहुल गांधी को सच्चाई बताना चाहिए कि उन्होंने सुनीता विश्वनाथ से यह मुलाकात क्यों की, जो जॉर्ज सोरोस द्वारा फंडिंग की जाने वाली एक कंपनी से जुड़ी हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news