Search
Close this search box.

भारत के वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट भीष्म के तहत विश्व का पहला आपदा अस्पताल तैयार किया है जो पूरी तरह स्वदेशी है। कहीं भी आपदा होने पर इस अस्पताल को महज आठ मिनट में तैयार कर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सकता है। 720 किलो के 36 बॉक्स में इसका सारा सामान आ जाता है, जिसे हेलिकॉप्टर से नीचे फेंकने पर भी बॉक्स नहीं टूटते हैं और न ही पानी का असर होता है। Trending Videos पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीष्म प्रोजेक्ट की घोषणा की, जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने एक भीष्म टास्क फोर्स का गठन किया। इसके प्रमुख एयर वाइस मार्शल तन्मय राय ने बताया, यह एक ऐसा आपदा अस्पताल है, जिसमें ऑपरेशन थियेटर से लेकर एक्सरे और रक्त नमूनों की जांच के लिए प्रयोगशाला और वेंटिलेटर तक शामिल हैं। इसे आरोग्य मैत्री का नाम दिया है और बॉक्स को आरोग्य मैत्री क्यूब नाम दिया है। उन्होंने कहा कि भारत का आपदा अस्पताल अब तक का सबसे अनूठा मॉडल है, जिसे दूसरे देशों में निर्यात के लिए बनाया है और जो पूरी तरह सौर ऊर्जा और बैटरी पर संचालित है। अभी तक के अध्ययन बताते हैं कि किसी भी आपदा में करीब दो फीसदी लोगों को गंभीर चिकित्सा सेवा की तत्काल जरूरत पड़ती है। डेढ़ करोड़ लागत एक अस्पताल को तैयार करने में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आती है। भारत तीन देशों को ये अस्पताल निशुल्क देगा। सरकार जल्द ही इसकी घोषणा करेगी। सामान्य व्यक्ति भी जान सकेगा बॉक्स में क्या सामान विंग कमांडर मनीष ने बताया कि बॉक्स में एक टैबलेट भी है। इसे चालू करने के बाद बॉक्स पर लगे क्यूआर कोड को एक गन कैमरे से स्कैन करते ही पता चल जाएगा कि अंदर क्या-क्या सामान है? उसकी उत्पादन और एक्सपायरी डेट क्या है? टैबलेट पर वीडियो भी हैं। उदाहरण के तौर पर कहीं आपदा होती है और बॉक्स में फ्रैक्चर का सामान रखा है तो डॉक्टर के आने से पहले एक सामान्य व्यक्ति भी बॉक्स को खोल पूरा सामान निकल सकता है। और पढ़ें

Share:

एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने प्यार और रिश्तों के प्रति अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण के बारे में खुलासा किया।

सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं। अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरने वाली सुष्मिता फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर तारीफें बटोर रही हैं। सीरीज में उनके अभिनय की तारीफ न केवल फैंस बल्कि समीक्षक भी कर रहे हैं। तारीफों के इस दौर के बीच अब एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने स्वतंत्रता के महत्व, आत्मनिर्भरता और प्यार के साथ उनके गहरे संबंध के बारे में खुलकर बात की।

अपने आप में पूर्ण हैं सुष्मिता
एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने प्यार और रिश्तों के प्रति अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया, ‘मेरे लिए प्यार सिर्फ एक प्रोजेक्शन या भावना नहीं है – यह मैं जो हूं उसका एक अंतर्निहित हिस्सा है। यह बाहर से मान्यता प्राप्त करने के बारे में नहीं है, बल्कि मेरी स्वतंत्रता और आत्म-मूल्य को अपनाने के बारे में है। मैं अपने आप में पूर्ण हूं और अगर कोई उस भावना को समृद्ध करने के लिए आता है, तो यह सुंदर होगा, लेकिन आवश्यकता नहीं।’

सुष्मिता के लिए क्या है प्यार?
सुष्मिता ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए प्यार क्या है? उन्होंने कहा, ‘ओह, यह सब कुछ है। मैं इसी से बनी हूं, मैं इस शब्द के साथ बहुत पास से जुड़ी हूं। यह वह प्यार नहीं है जिसे आप प्रदर्शित करते हैं या महसूस करते हैं, बल्कि वह प्यार है जो आप हैं। मेरे लिए वह सब कुछ प्यार है, जो आप अपने जीवन में यह जानकर करते हैं कि आप कौन हैं। इसलिए दूसरे से प्यार करना भी खुद से प्यार करना है। मैं जिस आत्म प्रेम की बात करती हूं… वह है।’

‘ताली’ के लिए हो रही सुष्मिता की तारीफ
सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ताली’ में नजर आईं। ‘ताली’ में सुष्मिता ने ट्रांसजेंडर सोशल वर्कर श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाया है। इस सीरीज में श्रीगौरी सावंत के जीवन में आई चुनौतियों को बड़ी ही पास से दिखाया गया है। रवि जाधव द्वारा निर्देशित यह सीरीज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जा सकती है। इसमें सुष्मिता सेन के अलावा अंकुर भाटिया, ऐश्वर्या नारकर, हेमांगी कवि, कृतिका देव और सुव्रत जोशी भी हैं। ‘ताली’ 15 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news