सेबी ने नियमों के उल्लंघन के मामले में निवेश सलाहकार फर्म स्टार इंडिया मार्केट रिसर्च (एसआईएमआर) पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने शिकायत मिलने पर कंपनी की जांच की थी। इस जांच में कंपनी की गलतियां पाई गई थी।
पेट्रोलियम, इस्पात व उर्वरक उद्योग के लिए जरूरी होगा हरित हाइड्रोजन का इस्तेमाल: आरके सिंह
विभिन्न उद्योगों खासकर पेट्रोलियम, स्टील और उर्वरकों को हरित हाइड्रोजन के एक निश्चित अनुपात में खपत करना अनिवार्य करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय जल्द ही विभिन्न उद्योगों में हरित हाइड्रोजन के उपयोग के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मांगेगा। वर्तमान में विभिन्न उद्योग गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित स्रोतों से ऊर्जा का उपयोग करके उत्पादित हाइड्रोजन का उपयोग करते हैं। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि मूलतः हरित हाइड्रोजन खपत का मामला निर्धारण प्रक्रिया में है। हम कुछ आंकड़े लेकर आए हैं। इन्हें लेकर हम जल्द ही कैबिनेट में जाएंगे। इस पर संबंधित मंत्रालयों के साथ विचार-विमर्श किया है।
जीवाश्म ईंधन आयात में आएगी गिरावट
इस वर्ष की शुरुआत में सरकार की ओर से शुरू किए गए राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है। इस मिशन से 2030 तक एक लाख करोड़ रुपये के जीवाश्म ईंधन आयात और लगभग 5 करोड़ टन सालाना कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है।
आईपीओ धांधली मामले में 15 करोड़ लौटाएगा सेबी
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 2003-05 में आईपीओ से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में निवेशकों को पैसे लौटाने के तीसरे चरण में करीब 15 करोड़ रुपये बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नियामक अप्रैल, 2010 और दिसंबर, 2015 में संचालित पहले दो चरणों में क्रमशः 23.28 करोड़ और 18.06 करोड़ रुपये निवेशकों को लौटा चुका है। तीसरे चरण में 2.58 लाख निवेशकों को 14.87 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे।
एसआईएमआर पर 20 लाख का जुर्माना
सेबी ने नियमों के उल्लंघन के मामले में निवेश सलाहकार फर्म स्टार इंडिया मार्केट रिसर्च (एसआईएमआर) पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने शिकायत मिलने पर कंपनी की जांच की थी। इस जांच में कंपनी की गलतियां पाई गई थी।
उद्योगों को 10 लाख तक असुरक्षित कर्ज
सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को 10 लाख रुपये तक का असुरक्षित कर्ज मिलेगा और यह कागजरहित होगा। आदित्य बिड़ला फाइनेंस के एमडी राकेश सिंह ने कहा, उद्योग प्लस के तहत दो लाख से 10 लाख तक कर्ज मिलेगा।