Search
Close this search box.

बेलारूस के राष्ट्रपति ने प्रिगोझिन को किया था आगाह, जानें जान के खतरे को लेकर क्या कहा था

Share:

रूस के करीबी सहयोगी बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन का विमान दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने रूसी भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन और दिमित्री उत्किन को उनके जीवन के संभावित खतरों से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वैगनर लड़ाके बेलारूस में ही रहेंगे। गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वैगनर प्रमुख के जून विद्रोह को कुचलने की कसम खाई थी। उन्होंने इसकी तुलना 1917 की क्रांति में शुरू हुई युद्धकालीन उथल-पुथल से की थी, लेकिन कुछ घंटे बाद प्रिगोझिन और उनके कुछ सेनानियों को बेलारूस जाने की अनुमति देने के लिए एक समझौता किया गया था।

बताया जाता है कि लुकाशेंको ने समझौते में मध्यस्था करने में मदद की थी। लुकाशेंको ने विद्रोह के तुरंत बाद कहा था कि उन्होंने पुतिन को भाड़े के सैनिक के प्रमुख प्रिगोझिन को “खत्म” नहीं करने के लिए मना लिया था। लुकाशेंको ने कहा, प्रिगोझिन ने अपने जीवन को लेकर संभावित खतरों के बारे में बेलारूसी नेता द्वारा उठाई गई चिंताओं को दो बार दरकिनार कर दिया था।

लुकाशेंको ने कहा कि विद्रोह के दौरान उन्होंने प्रिगोझिन को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने मॉस्को के खिलाफ मार्च जारी रखा तो वह “मर जाएंगे”। उन्होंने बताया कि इस पर प्रिगोझिन ने कहा था कि “आप भाड़ में जाओ – मैं मरने के लिए तैयार हूं।”

लुकाशेंको ने कहा, “जब प्रिगोझिन और उत्किन मुझसे मिलने आए थे, तो मैंने उन दोनों को चेतावनी दी थी। उनसे कहा था, लड़के – तुम सावधान रहो।” हालांकि, लुकाशेंको के शब्दों से यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं था कि यह बातचीत कब हुई थी। इस बारे में बेलारूस की सरकारी समाचार एजेंसी बेल्टा (BELTA) ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी थी।

प्रिगोझिन के पुराने परिचित और रूस के करीबी सहयोगी लुकाशेंको ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन का विमान दुर्घटना से कोई लेना-देना नहीं है। लुकाशेंको ने कहा, “मैं पुतिन को जानता हूं। वह बहुत ही शांत, यहां तक की धीमी गति से और हिसाब-किताब के साथ काम करते हैं। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि पुतिन ने यह किया और पुतिन इसके लिए दोषी हैं। क्योंकि यह बहुत कठिन और गैर-पेशेवर काम है।”

रूस ने प्रिगोझिन की मौत में शामिल होने से किया इनकार
क्रेमलिन ने शुक्रवार को पश्चिमी देशों के दावे का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि पुतिन के आदेश पर प्रिगोझिन को मार दिया गया। क्रेमलिन ने कहा, यह एक “सरासर झूठ” है। साथ ही परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए, उनकी मृत्यु की निश्चित रूप से पुष्टि करने से इनकार कर दिया।

लुकाशेंको ने कहा कि “वैगनर लड़ाके बेलारूस में रहेंगे। लुकाशेंको ने कहा, वैगनर रहते थे, वैगनर रह रहे हैं और वैगनर बेलारूस में रहेंगे। वैगनर की कोर टीम यहीं रहती है।” उन्होंने कहा, “जब तक हमें इस इकाई की आवश्यकता होगी, वे हमारे साथ रहेंगे और काम करेंगे।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news