Search
Close this search box.

Business News: रूस को इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात दोगुने से ज्यादा बढ़ा, अमेरिका और चीन में गिरावट एजेंसी, नई दिल्ली Published by: गुलाम अहमद Updated Sat, 26 Aug 2023 06:23 AM IST Engineering exports to Russia more than doubled in July US and China decline EEPC Business news in hindi व्यापार समाचार – फोटो : Social Media Reactions भारत से रूस को इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात इस साल जुलाई में दोगुने से ज्यादा बढ़कर 12.36 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह केवल 5.56 करोड़ डॉलर के स्तर पर रहा था। इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई में अमेरिका में निर्यात 10.4 फीसदी घटकर 1.44 अरब डॉलर रह गया। Trending Videos वहीं, देश से चीन को इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात जुलाई में 10 फीसदी घटकर 19.79 करोड़ डॉलर रह गया है। दुनियाभर के प्रमुख 25 देशों में भारत का इंजीनियरिंग उत्पादों का कुल निर्यात में 76 फीसदी योगदान देता है। इसमें से 14 देशों में सालाना आधार पर जुलाई में निर्यात में गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने देश से इंजीनियरिंग वस्तुओं का कुल निर्यात 6.62 फीसदी गिरकर 8.75 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले यह आंकड़ा 9.37 अरब डॉलर रहा था। दरअसल, लौह, इस्पात और एल्युमिनियम की वैश्विक स्तर पर मांग घटने से निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है। ईईपीसी इंडिया का कहना है कि निर्यात में गिरावट के आंकड़ों को देखने से एक चुनौतीपूर्ण वैश्विक व्यापार माहौल का पता चलता है। इस दौरान पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, उत्तर-पूर्व एशिया और सीआईएस देशों को निर्यात में सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली है। विदेशी मुद्रा भंडार में छह महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 18 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 7.27 अरब डॉलर की गिरावट आई है। यह 600 अरब डॉलर के नीचे 594.89 अरब डॉलर रह गया है। यह दो माह का निचला स्तर और 10 फरवरी के बाद छह महीने में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा संपत्ति 661 करोड़ डॉलर घटकर 527.78 अरब डॉलर रह गई है। सोने का भंडार 51 करोड़ डॉलर से गिरकर 43.82 अरब डॉलर रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के आरक्षित भंडार में 5.1 करोड़ डॉलर की कमी आई है। जेप्टो बनी इस साल देश की पहली यूनिकॉर्न ऑनलाइन ग्रॉसरी पहुंचाने वाली जेप्टो ने अमेरिका की स्टेपस्टोन समूह से 1,652 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे कंपनी का मूल्यांकन 1.4 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही जेप्टो साल 2023 की पहली यूनिकॉर्न बन गई है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक आदित पालीचा और कैवल्य वोहरा ने कंपनी की शुरुआत 2021 में की थी। इस यूनिकॉर्न के साथ 21 वर्षीय पालीचा अरबों डॉलर का कारोबार खड़ा करने वाले सबसे कम उम्र के सीईओ बन गए हैं। साइबर सुरक्षा को मजबूत करें कंपनियां: सेबी सेबी ने साइबर सुरक्षा को और चाक चौबंद करने के लिए शेयर बाजारों और बाजार से जुड़ीं सुविधाएं प्रदान करने वाले ढांचागत संस्थानों के प्रबंध निदेशकों या मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को आदेश दिया है। नए दिशानिर्देश तत्काल लागू हो गए हैं। बाजार से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करने वाले ढांचागत संस्थानों, शेयर बाजारों, समाशोधन निगम और डिपॉजिटरी को एक वित्त वर्ष में कम से कम दो बार व्यापक साइबर ऑडिट करना जरूरी है। अदाणी समूह के पास 42,115 करोड़ नकदी अदाणी समूह के पास जून तिमाही के अंत तक नकदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर 42,115 करोड़ हो गई है। समूह ने बताया, उसके सही उठाए गए कदमों का असर कंपनी की आर्थिक स्थिति पर दिखने लगा है। समूह का क्रेडिट प्रोफाइल सुधर गया है। सभी कारोबार में कुल संपत्ति के मुकाबले इक्विटी बढ़कर 55.77% पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2019 के अंत तक 40% के करीब थी। कम आय वाले 76% को सुधार की उम्मीद कम कमाई करने वाले 76% को उम्मीद है कि उनकी आय में सुधार हो सकता है। 64% मानते हैं कि बचत में वृद्धि होगी। होम क्रेडिट के मुख्य विपणन अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा, टियर-1 वाले शहर अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे व बंगलूरू ने मासिक आय में चार महानगरों को पीछे छोड़ा है। सर्वे 17 शहरों में दो लाख से पांच लाख की सालाना कमाई वाले 2,200 लोगों पर हुआ था। अमेरिका व क्विंट समूह का भारत में जी-20 को समर्थन अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने क्विंट (अमेरिका और फ्रांस, जर्मनी, इटली से मिलकर एक अनौपचारिक निर्णय लेने वाला समूह) के राष्ट्रीय सुरक्षा और वरिष्ठ जी-20 प्रतिनिधियों को बुलाया। प्रतिभागियों ने जी-20 और भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए अपने एकीकृत समर्थन के साथ-साथ नई दिल्ली में मजबूत परिणाम सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर चर्चा की। इस चर्चा में आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच के रूप में जी-20 की भूमिका का प्रदर्शन, विकास और उभरते के लिए एक सकारात्मक और महत्वाकांक्षी एजेंडा चलाना शामिल है। व्हाइट हाउस के अनुसार, यूके और यूरोपीय संघ नई दिल्ली में आगामी जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में हैं।

Share:

एशिया कप 30 अगस्त को शुरू होगा। पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत ग्रुप ए में है। उसके साथ पाकिस्तान और नेपाल भी है।

Asia Cup BCCI accepts PCB invitation Rajeev Shukla will go to Pakistan with Roger Binny
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आमंत्रण पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला लाहौर जाएंगे। दोनों ने एशिया कप के लिए पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दोनों पदाधिकारी चार से सात सितंबर तक पाकिस्तान में एशिया कप के मैच के दौरान मौजूद रहेंगे। पीसीबी ने एशिया कप के लिए सचिव जय शाह समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था।

समझा जाता है कि अध्यक्ष बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को ही बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने की मंजूरी दी है। एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे जय शाह
बिन्नी और शुक्ला के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में होने वाले मैच में मौजूद रहेंगे। इसके बाद तीनों तीन सितंबर को भारत वापस आएंगे। यहां से बिन्नी के साथ राजीव शुक्ला वाघा बार्डर से होते हुए लाहौर जाएंगे। राजीव शुक्ला 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में गई टीम के साथ भी पाकिस्तान गए थे।

रात्रिभोज के लिए किया गया आमंत्रित
दरअसल, बिन्नी और शुक्ला दोनों को चार सितंबर को पीसीबी द्वारा लाहौर में आयोजित होने वाले आधिकारिक रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है। यह समझा जाता है कि बीसीसीआई के दोनों पदाधिकारी चार सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच और अगले दिन पाकिस्तान के शुरुआती सुपर फोर मुकाबले को देखेंगे।

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने 19 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की थी। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होगा। पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत ग्रुप ए में है। उसके साथ पाकिस्तान और नेपाल भी है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news