Search
Close this search box.

क्या नींबू से कम होता है ब्लड प्रेशर? जानिए विटामिन-सी से भरपूर इस फल के स्वास्थ्य लाभ

Share:

बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर जिसे हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है, यह शरीर को कई प्रकार से क्षति पहुंचाने वाला हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर के कारण हृदय और तंत्रिकाओं को क्षति होने का जोखिम अधिक होता है, इसके अलावा यह स्थिति स्ट्रोक जैसी जानलेवा समस्या के खतरे को भी बढ़ाने वाली मानी जाती है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को लाइफस्टाइल और आहार को ठीक रखकर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने की सलाह देते हैं।
ब्लड प्रेशर के खतरे को कम करने के लिए आपने नींबू के सेवन के बारे में सुना होगा, पर क्या वास्तव में इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है? आइए जानते हैं कि इस बारे में अध्ययनों से क्या पता चलता है?
lemon lowers blood pressure know how lemon helps in overall health

नींब से कम हो सकता है ब्लड प्रेशर का खतरा

शोधकर्ताओं ने अध्ययनों में पाया कि अगर आप ब्लड प्रेशर बढ़ने की स्थिति में नींबू का सेवन करते हैं तो इससे कुछ लोगों में इसे कंट्रोल करने में लाभ मिल सकता है। लेमन ड्रिंक में कई ऐसे खनिजों के अंश होते हैं जो रक्तचाप को कम करने में फायदेमंद हो सकते हैं। कैल्शियम और पोटेशियम दोनों उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में रक्तचाप को कम करते हैं और ये दोनों नींबू से प्राप्त किए जा सकते हैं।  कि नींबू पानी से सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर काउंट में आसानी से सुधार करने में लाभ पाया जा सकता है। नींबू हमारे शरीर के लिए और भी कई प्रकार से लाभकारी हो सकता है।

lemon lowers blood pressure know how lemon helps in overall health

आपकी त्वचा को रखता है स्वस्थ

नींब को खास बनाती है इसमें मौजूद विटामिन-सी की मात्रा, जिसे एस्कॉर्बिक एसिड के रूप में भी जाना जाता है। आपका शरीर इसे नहीं बना सकता, इसलिए आपको इसे भोजन से प्राप्त करना होगा। यह कोलेजन के निर्माण में मदद करता है, जो आपकी त्वचा को लचीला और स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। पर्याप्त मात्रा के इन पोषक तत्वों के बिना त्वचा में झुर्रियां पड़ने लगती हैं। निश्चित रूप से सही विटामिन और पोषण आपके उम्र बढ़ने की रफ्तार को धीमा कर सकती है।

lemon lowers blood pressure know how lemon helps in overall health

एंटीऑक्सीडेंट रखेंगे कई बीमारियों से दूर

नींबू में विटामिन-सी, फ्लेवोनोइड्स, फेनोलिक एसिड और कूमारिन प्रचुर मात्रा में होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने और कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिमों को कम करने में भी आपके लिए लाभकारी हैं। फ्री-रेडिकल्स आपकी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और बीमारियों को बढ़ाने वाले हो सकते हैं, नींबू का सेवन इस समस्या में आपके लिए फायदेमंद है।

lemon lowers blood pressure know how lemon helps in overall health

मस्तिष्क की सेहत को लाभ

नींबू में विशेष रसायन होते हैं जो मस्तिष्क कोशिकाओं को शरीर के विषाक्त पदार्थों से सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। ये तत्व सामान्य कोशिकाओं के ब्रेक डाउन करने और इंफ्लामेशन से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। पार्किंसंस रोग और अल्जाइमर जैसे मस्तिष्क रोगों के जोखिमों को कम करने में भी इससे लाभ पाया जा सकता है। इस तरह के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए नींबू का सेवन करना आपके लिए बहुत फायदेमंद है सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news