Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार पर कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते दबाव दिख रहा है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है। दूसरी ओर, मिडकैप इंडेक्स पहली बार 38600 के पार पहुंचा।
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सुस्त लेकिन हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स 80.90 अंकों की बढ़त के साथ 65,300.93 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर निफ्टी में भी हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ। हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली भी दिखने लगी। घरेलू शेयर बाजार पर कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते दबाव दिख रहा है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में लगातार तीसरे दिन लोअर सर्किट लगा है। दूसरी ओर, मिडकैप इंडेक्स पहली बार 38600 के पार पहुंचा।