Bihar Board : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। बिहार बोर्ड ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन शुल्क का भुगतान बुधवार तक ही करना होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के लिए आवेदन की तारीख दो दिनों के लिए बढ़ा दी है। शुक्रवार 25 अगस्त को शाम छह बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन में किसी भी तरह का सुधार भी इस तारीख पर इसी समय तक किया जा सकेगा। बोर्ड ने आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 23 अगस्त, यानी आज ही रखी है। बुधवार 23 अगस्त को रात 12 बजे तक आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
बिहार बोर्ड ने अलग पोर्टल साइट रखी है
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी परीक्षा के लिए पोर्टल साइट bsebstet.com रखी है, जिसपर अभ्यर्थी आवेदन कर रहे थे। इसपर 23 अगस्त तक ही आवेदन की तारीख थी। तकनीकी समस्याओं को देखते हुए बिहार बोर्ड ने 22 अगस्त की रात आवेदन की तारीख 25 अगस्त तक करने की घोषणा की। बोर्ड ने इसके साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि पहले से घोषित अंतिम तारीख इस आवेदन का शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख रहेगी। बोर्ड शिक्षकों की पात्रता जांचने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ले रहा है। कुल 150 मिनट की यह परीक्षा होगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है। मतलब, जितने सही उत्तर होंगे, उनका नंबर मिलेगा और गलत उत्तरों का नंबर नहीं कटेगा।
परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी
बिहार एसटीईटी 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी। परीक्षा में कुल अंक 150 होंगे, जिनमें से 100 लागू विषय से होंगे और 50 शिक्षण और अन्य क्षमताओं पर होंगे।
STET 2023 के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।
- पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
- लॉगिन करने के लिए अपने नंबर पर प्राप्त उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म की समीक्षा करें और डाउनलोड करें।