Search
Close this search box.

भारत बंद के मद्देनजर पंजाब से हरियाणा तक हाई अलर्ट, झारखंड में बंद रहेंगे स्‍कूल

Share:

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार (20 जून 2022) को भारत बंद का आह्वान किया गया है। भारत बंद की घोषण के बीच कांग्रेस ने भी देशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है।

युवाओं की ओर से देश के विभिन्‍न राज्‍यों में लगातार किए जा रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पंजाब से लेकर हरियाणा पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं, बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है। पंजाब में कोचिंग सेंटर्स के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं तो वहीं, झारखंड में भारत बंद के ऐलान के चलते सरकार ने स्‍कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा के चलते सरकार ने कई वॉट्सऐप ग्रुप्‍स पर भी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, गलत सूचनाएं फैलाने के आरोप में 35 वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को बैन किया गया है। फेक न्‍यूज फैलाने और युवाओं को हिंसा के के लिए उकसाने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

बंद के ऐलान की वजह से आरपीएफ और जीआरपी को भी हाई अलर्ट पर रखा गया। आरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने स्‍पष्‍ट निर्देश दिए हैं कि हिंसा करने वालों के साथ सख्‍ती से निपटा जाएगा। यदि कोई भी हिंसक घटनाओं में लिप्‍त पाया गया तो संगीन धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। भारत बंद के ऐलान को देखते हुए यूपी सरकार भी अलर्ट है। नोएडा में धारा 144 लगा दी है। वहीं, पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज, हावड़ा स्‍टेशन, शलीमार रेलवे स्‍टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रियंका गांधी बोलीं- ये गलत हो रहा है

बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर रविवार को पांचवें दिन भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजधानी पटना में उपद्रवियों ने GRP Taregana के आसपास वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। इस बीच, ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के विरोध में रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस नेताओं ने ‘सत्याग्रह’ किया। इस दौरान पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य अन्य नेता मौजूद रहे। वाड्रा ने मीडिया से कहा, “देश की सेवा करने के लिए पूरे जीवन भर सेना में भर्ती होना चाहते हैं। ये जो भी हो रहा है गलत हो रहा है। इस योजना को वापस लेना चाहिए।” वहीं, राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले पार्टी नेता सचिन पायलट बोले- कोविड के बहाने से आपने (सरकार) 2 साल से भर्तियां रोक रखी थी। 1.25 लाख भर्तियां केवल फौज में खाली है। आप सिर्फ भ्रमित कर लोगों का भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सत्याग्रह कर सरकार को यह योजना वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे।

वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्‍कीम

तीनों सेना के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगा। सेना ने कहा कि कोचिंग संस्थान छात्रों को भड़का और उकसा रहे हैं। अनिल पुरी ने कहा कि सेना में जाने वाले उम्मीदवारों को हिंसा और प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। सेना ने तीनों सेनाओं में भर्ती प्रक्रिया की तारीखों का एलान करते हुए बताया कि थलसेना की भर्ती प्रक्रिया 1 जुलाई से, वायुसेना की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से और नौसेना की भर्ती प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे। अनिल पुरी ने कहा कि जो भी युवा इधर-उधर, भटक रहे हैं वह अपना समय बर्बाद नहीं करें क्योंकि किसी के लिए भी फिजिकल टेस्ट पास करना उतना आसान नहीं होता है। उनसे गुजारिश है कि वह अपना पूरा ध्यान अगले महीनों में होने वाले टेस्ट पर लगाएं।’

 

सियाचिन में तैनाती पर अग्निवीरों को वही भत्‍ता मिलेगा जो सैनिकों को मिल रहा है

रविवार को अग्निपथ स्कीम को लेकर तीनों सेनाओं ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि ‘अग्निवीर’ को सियाचिन और अन्य जैसे क्षेत्रों में वही भत्ता और सुविधाएं मिलेंगी जो वर्तमान में नियमित सैनिकों पर लागू होती है। सेवा शर्तों में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ करने वालों कड़ा संदेश देते हुए अनिल पुरी ने कहा कि सैन्य उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म में एक लिखित हलफनामा देना होगा कि वे आगजनी में शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है, तो वे सेना में शामिल नहीं हो सकते।

वीके सिंह बोले- जो आना चाहे आए कोई जबरदस्‍ती नहीं है

अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हिंसा करने वालों को लेकर कहा कि अग्निपथ योजना एक स्वैच्छिक योजना है। इसमें जो आना चाहते हैं वे आ सकते हैं। आपको आने के लिए कौन कह रहा है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनकारी बसें और ट्रेन जला रहे हैं, किसी ने कहा है कि आपको सेना में ले जाया जाएगा, अगर आप हमारे मापदंडों पर खरे उतरोगे तभी आप आ सकते हो? हिंसा करने वाले युवाओं को सेना ने भी आगाह किया है कि सेना अनुशासन पसंद लोगों की ही जरूरत है।

आनंद महिंद्रा ने किया अग्निवीरों की भर्ती का ऐलान

अग्निपथ योजना के खिलाफ मचे बवाल के बीच आनंद महिंद्रा ने भी बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने घोषणा की है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को रिटायरमेंट के बाद वह अपनी कंपनी में काम करने का मौका देंगे। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा, ”जिस तरह से हिंसा हो रही है, उससे मैं दुखी हूं और निराश हूं। पिछले साल इस योजना पर जब विचार किया जा रहा था तब मैंने कहा था कि अग्निवीरों को जो अनुशासन और कौशल सेना में रहते हुए प्राप्‍त होगा वह उन्‍हें रोजगार के काबिल बनाएगा और हम इस तरह के प्रशिक्षित युवाओं को अपने भर्ती का मौका देंगे।

 

नोएडा में धारा 144 लागू

भारत बंद के ऐलान को देखते हुए यूपी सरकार भी अलर्ट है। नोएडा में धारा 144 लगा दी है। वहीं, पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज, हावड़ा स्‍टेशन, शलीमार रेलवे स्‍टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

35 वॉट्सऐप ग्रुप बैन

गलत सूचनाएं फैलाने के आरोप में 35 वॉट्सऐप ग्रुप्‍स को बैन किया गया है। फेक न्‍यूज फैलाने और युवाओं को हिंसा के के लिए उकसाने के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

आज भारत बंद का ऐलान

बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है। पंजाब में कोचिंग सेंटर्स के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं तो वहीं, झारखंड में भारत बंद के ऐलान के चलते सरकार ने स्‍कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

वायुसेना ने जारी किया अग्निपथ भर्ती योजना का विवरण

भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ भर्ती योजना का विवरण जारी कर दिया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों को वही सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो एक सेना के जवान को दी जाती है। अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा सबकुछ मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री बघेल का सवाल, सेना में युवाओं को ठेके पर रखने का क्या औचित्य है?

अग्निपथ योजना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरा देश जल रहा है. युवा आक्रोशित हैं और सड़कों पर हैं, तो ऐसे में भारत सरकार को सामने आकर जवाब देना चाहिए कि सेना में युवाओं को ठेके पर रखने का क्या औचित्य है?

 

प्रियंका गांधी की युवाओं से अपील, फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानिए

युवाओं से फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि अग्निपथ योजना उनके एवं सेना के लिए विनाशकारी साबित होगी उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को अपनी पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

 

बीजेपी ने विपक्ष पर लगाया सरकार के लिए अस्थिरता पैदा करने का आरोप

अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच बीजेपी ने रविवार को विपक्ष पर राष्ट्रीय सुरक्षा और सशस्त्र बलों के मुद्दे पर राजनीति करने और सरकार के लिए अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के समर्थन में कांग्रेस के सत्याग्रह को शुद्ध राजनीति करार दिया।

 

कुछ लोग छात्रों को भड़का रहे हैं: रजनीकान्त 

अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि भारत का एक-एक नौजवान देश के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार है। कुछ लोग छात्रों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। जब लोग ‘अग्निपथ’ योजना को जानेंगे तो कोई विरोध नहीं करेगा। हिंसा से किसी भी चीज का समाधान नहीं हो सकता।

 

रिपोर्ट : आशा खबर /प्रमोद यादव

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news