Search
Close this search box.

Asia Cup: चहल और अश्विन के नहीं चुने जाने पर हैरान यह विश्व कप विजेता खिलाड़ी, इन दो के चयन पर जताई चिंता

Share:

 एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा हुई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को होगी। भारत अपना पहला मैच श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगा।

Asia Cup Madan Lal expressed concern over KL Rahul Shreyas Iyer fitness surprised for Chahal Ashwin exclusion

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। सोमवार (21 अगस्त) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ को मौका नहीं मिला है। लंबे समय तक चोट के कारण बाहर रहने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में रखा गया है। श्रेयस को पूरी तरह फिट बताया गया है, लेकिन राहुल अभी भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

भारत के विश्व कप विजेता खिलाड़ी मदन लाल ने राहुल और अय्यर की फिटनेस पर चिंता व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होंने युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखे जाने पर हैरानी जताई। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को होगी। भारत अपना पहला मैच श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगा।

Asia Cup Madan Lal expressed concern over KL Rahul Shreyas Iyer fitness surprised for Chahal Ashwin exclusion
मदन लाल ने क्या कहा?
मदन लाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”कमोबेश, टीम वही है जिसकी हम सभी उम्मीद कर रहे थे। एकमात्र चिंता का विषय फिटनेस स्तर है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मैच नहीं खेले थे। एशिया कप या विश्व कप जैसे बड़े खेल में खेलना पूरी तरह से अलग है। आपकी फिटनेस का स्तर 100% से अधिक होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि वे फिट हैं। मैं युजवेंद्र चहल को लेकर थोड़ा हैरान था और अश्विन भी नहीं हैं।” चहल की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया।

Asia Cup Madan Lal expressed concern over KL Rahul Shreyas Iyer fitness surprised for Chahal Ashwin exclusion
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल – फोटो : सोशल मीडिया
राहुल को आईपीएल में लगी थी चोट
राहुल को आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच एक मई को खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाए थे। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नहीं चुना गया। दूसरी ओर, अय्यर ने अपनी पीठ के निचले हिस्से में बार-बार होने वाली चोट के कारण पीठ की सर्जरी कराने का विकल्प चुना था।एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news