Search
Close this search box.

Indigo: विमान में खून की उल्टी के बाद यात्री की मौत मामले में इंडिगो ने जारी किया बयान, जानें पूरा मामला

Share:

Indigo: इंडिगो एयरलाइन की मुंबई-रांची उड़ान को सोमवार शाम को एक यात्री की मेडिकल आपात स्थिति की वजह से नागपुर में अनिर्धारित रूप से रोकनी पड़ी थी। यात्री विमान में खून की उल्टियां कर रहा था। उसे अपातकालीन स्थितियों में नागपुर के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

indigo flight mumbai to ranchi diverted to nagpur due to medical emergency, airline issues statement

इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी कर मुंबई से रांची जा रही फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट करने का कारण बताया। एयरलाइन ने कहा, “मुंबई से रांची जा रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 5093 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। बीमार यात्री को विमान से उतार दिया गया और उसे आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्य से, यात्री बच नहीं सके। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।

अस्पताल ने भी जारी किया था बयान

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित केआईएमएस किंग्सवे अस्पताल के डीजीएम (ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशंस) एजाज शमी ने कहा, ”62 वर्षीय एक पुरुष यात्री सीकेडी (क्रोनिक किडनी रोग) और तपेदिक से पीड़ित था और एक विमान (मुंबई से रांची जा रहे) में उसकी हेवी ब्लीडिंग (खून की उल्टियां) हुई थी और उसे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए केआईएमएस किंग्सवे अस्पताल एम्बुलेंस में जीएमसीएच ले जाया गया।”

विमान में खून की उल्टियां कर रहा था यात्री

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन की मुंबई-रांची उड़ान को सोमवार शाम को एक यात्री की मेडिकल आपात स्थिति की वजह से नागपुर में अनिर्धारित रूप से रोकनी पड़ी थी। यात्री विमान में खून की उल्टियां कर रहा था। उसे अपातकालीन स्थितियों में नागपुर के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इंडिगो के पायलट की भी बीते हफ्ते हुई थी मौत

बता दें, पिछले हफ्ते ही नागपुर में इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट की बोर्डिंग गेट पर बेहोश होने बाद मौत हो गई थी।  बीते गुरुवार को यह घटना हुई थी। पायलट नागपुर से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था। इस दौरान बोर्डिंग गेट पर बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पायलट की पहचान कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम (40) के रूप में हुई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news