Bihar News : बिहार में परीक्षा लेने वाली इकाइयां कब-क्या फैसला लेती हैं, यह कुछ ही लोग जानते हैं। 31 अगस्त को जो परीक्षा होनी है, उसका एडमिट कार्ड अब जारी होना चाहिए। इससे पहले दो दिन के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन का मौका दिया गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कई बार अपने फैसलों से लोगों को चौंका देता है। सोमवार की रात एक चौंकाने वाला ही नोटिफिकेशन जारी किया गया। यह नोटिफिकेशन सहायक परीक्षा (मुख्य) को लेकर है। 31 अगस्त को इस परीक्षा की तारीख पहले से घोषित है। इसी 18 अगस्त को यह घोषणा की गई कि 31 अगस्त को पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। इसके साथ ही यह भी बता दिया गया था कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एडमिट कार्ड आ जाएगा। लेकिन, अब 21 अगस्त को इस परीक्षा के लिए आवेदन का मौका दिया गया है।
प्रक्रिया को ध्यान से समझ लें, वरना…
आयोग के इस नोटिफिकेशन में स्पष्ट बताया गया है कि आवेदन के लिए जो शुल्क निर्धारित था, उतना ही विलंब शुल्क अब लिया जाएगा। शुल्क और विलंब शुल्क मिलाकर जितनी राशि होती है, उसका बैंक ड्राफ्ट ही सिर्फ स्वीकार किया जाएगा। यह बैंक ड्राफ्ट आयोग के कार्यालय में ही जमा लिया जाएगा। उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करना संभव होगा। बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, राज्य की स्थायी निवासी हर वर्ग की महिला उम्मीदवार और 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये शुल्क था। अब इन्हें 400 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शेष अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये शुल्क था, इसलिए इन्हें 1500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट देकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।