Search
Close this search box.

Business News: रुपया फिर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, बढ़ेगी महंगाई और विदेश में पढ़ाई का खर्च

Share:

विश्लेषकों के मुताबिक, ग्राहकों को कुछ उत्पादों पर ज्यादा खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है, क्योंकि रुपये की गिरावट से आयात महंगा हो जाएगा।

inflation and cost to study abroad may increase as Rupee at record low Business News in hindi

विस्तार

डॉलर की तुलना में रुपये का लुढ़कना जारी है। यह लगातार दूसरे दिन एक पैसे की गिरावट के साथ रिकॉर्ड निचले स्तर 83.10 पर बंद हुआ। इस गिरावट से जहां महंगाई बढ़ेगी, वहीं विदेशों में पढ़ाई भी महंगी होगी। विश्लेषकों के मुताबिक, ग्राहकों को कुछ उत्पादों पर ज्यादा खर्च करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है, क्योंकि रुपये की गिरावट से आयात महंगा हो जाएगा।

आयातित वस्तुओं और सेवाओं की बढ़ती लागत से रुपये में गिरावट से महंगाई पर दबाव पड़ता है। आयातित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से कंपनियों को ग्राहकों पर बढ़ोतरी का बोझ डालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह एक साल में पहली बार हुआ है जब इतने लंबे समय तक डॉलर तेजी में रहा है।

विदेशी मुद्रा भंडार में आ सकती है गिरावट
विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे हफ्ते गिरा है। रुपये की कमजोरी रोकने के लिए आरबीआई डॉलर को बाजार में छोड़ सकता है। इससे विदेशी मुद्रा भंडार में और गिरावट आने की आशंका है। सोना 50 रुपये टूटकर 59,250 रुपये 10 ग्राम पर जबकि चांदी 700 रुपये महंगी होकर 73,500 रुपये प्रति किलो बंद हुई।

सूचीबद्ध कंपनियां 21 दिन में निपटाएं शिकायतें…
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशक शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के लिए नियम जारी किया है। संबंधित संस्थाओं को 21 दिनों के भीतर शिकायतों का समाधान करना होगा। नियम के अनुसार, अब मर्चेंट बैंकर, डिबेंचर ट्रस्टी, किसी इश्यू के रजिस्ट्रार, शेयर ट्रांसफर एजेंट और आपके ग्राहक को जानने वाली (केवाईसी) पंजीकरण एजेंसी 21 दिनों के भीतर निवेशकों की शिकायतों को निपटाएंगी।

महिंद्रा ने किया थार ई का अनावरण
महिंद्रा एंड महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (एमईएएल) ने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में थार ई का अनावरण किया। थार ई प्रसिद्ध ऑफ-रोडर के इलेक्ट्रिक विकास से कहीं अधिक उन्नत है। यह एक साहसी, विशिष्ट डिजाइन परिवर्तन है जो महिंद्रा की एसयूवी की भावना को दर्शाता है। कंपनी ने नई ग्लोबल पिक अप का प्रदर्शन किया। यह अवधारणा ग्लोबल पिक अप के साथ शुरुआत करते हुए विश्व स्तरीय उत्पादों की एक श्रृंखला के साथ मौजूदा बाजारों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की है।

एमईएएल ने बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहनों की आगामी श्रृंखला के लिए शक्तिशाली विजुअल पहचान का अनावरण किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसीडेंट विजय नाकरा ने कहा, नया ग्लोबल पिक अप महिंद्रा की गो-ग्लोबल रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है। अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित यह मजबूत वाहन सुरक्षा के मानकों को पूरा करता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news