Search
Close this search box.

मां चल बसीं, नौकरी चली गई, फिर नया जीवन मिला, डिजिटल ट्रेनिंग से, जानिये कैसे

Share:

छोटे शहरों में युवाओं के लिए नौकरी के बंद दरवाजे खोल रहा SAFALTA

Mother passed away, lost job, got new life again, through digital training, know how, in her own words-safalta

कोरोना के बाद से युवा, नौकरी के नए द्वार तलाश रहे हैं। हर साल तकरीबन सवा करोड़ युवाओं को नौकरी की जरूरत है, लेकिन इंडस्ट्री अनुरूप स्किल न होने से तकरीबन 20 लाख युवा ही जॉब पा रहे हैं। सरकारी जॉब न मिलने पर प्राइवेट-कॉरपोरेट सेक्टर की ओर रुख करने वाले युवा अंग्रेजी और जरूरी स्किल्स की कमी से पीछे रह जाते हैं। इसलिए कॉरपोरेट सेक्टर की नौकरियों में आमतौर पर बड़े शहर के युवाओं का कब्जा रहता है। लेकिन SAFALTA इस अंतर को तेजी से पाट रहा है। SAFALTA के डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज की बदौलत छोटे शहरों के युवा कॉरपोरेट कंपनियों में जगह बना रहे हैं।

एक कोर्स ने कैसे बदली प्रयागराज के प्रिंस की किस्मत

प्रयागराज के प्रिंस त्रिपाठी का कहना है कि नैनी स्थित हेमवती नंदन कॉलेज से पढ़ कर उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से कम्प्यूटर की पढ़ाई की। इससे उन्हें एक नए मेडिकल स्टार्टअप में पहली नौकरी भी मिली, पर कोरोना महामारी में कंपनी बंद हो गई और उनकी जॉब छूट गई।
कोरोना महामारी के दौरान ही मां मेरी का भी देहांत हो गया। एक डेढ़ वर्ष मुझे घर पर बिना काम रहना पड़ा। एक दिन अमर उजाला एप पर मैंने SAFALTA के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का एड देखा। जिसके दूसरे दिन मैंने एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला ले लिया। कोर्स में सीखे टूल्स और मॉड्यूल्स से मुझे नोएडा की Quantum IT Innovation कंपनी में SEO ट्रेनी की जॉब मिल गई। जॉब के 6 महीने बाद मेरा प्रमोशन हो गया और मैं SEO Executive हो गया। आज मैं वहीँ SEO Team Leader हूं। सफलता ने मेरी किस्मत बदल दी, सच।

हरियाणा की गृहिणी खुशी को SAFALTA से मिली जॉब

नॉगल चौधरी हरियाणा की खुशी जांगिड़ का कहना है “मेरी शादी हो चुकी है – मैं एक मां हूं। घर के काम के साथ BSc की पढ़ाई कर रही थी। एक साल पहले मुझे यू-ट्यूब पे डिजिटल मार्केटिंग का पता चला। मेरी एक दोस्त ने भी मुझे सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में बताया। बस मैंने दाखिला ले लिया। SAFALTA कोर्स के दौरान मुझे SEO, Social Media Marketing, Website बनाना जैसे डिजिटल मार्केटिंग टूल्स की जानकारी के साथ इंटरव्यू की तैयारी कराई गई। Placement Assistance भी दी गई। इससे मुझे गुरुग्राम की More Task कंपनी में जॉब मिली। 7 जनों के परिवार में मैं अकेली महिला हूं जिसने नौकरी की है। SAFALTA सच में मेरे साथ रही सक्सेस तक।

कोटद्वार के तरुण को मिली पेड इंटर्नशिप

कोटद्वार उत्तराखंड के एक कॉलेज से 12वीं करने के बाद मैंने बीबीए में एडमिशन लिया, लेकिन किन्हीं कारणों से बीबीए बीच में ही छोड़ना पड़ा। जिसके बाद अमर उजाला अखबार में मुझे एक दिन सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। इस कोर्स को करने के बाद मुझे रेंट सेवा कंपनी में पेड इंटर्नशिप हासिल हो गई।

  • CHAT GPT के साथ लेटेस्ट AI Tools
  • 100% Job अपॉरचुनिटी
  • 150 घंटे Live+ Recorded क्लासेज
  • 40 Job रेडी टूल्स
  • 10 Industry रेडी मॉड्यूल्स
  • 3 Month On-Job ट्रेनिंग
  • कंटेंट मार्केटिंग
  • कंटेंट राइटिंग
  • जॉब इंटरव्यू की तैयारी
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
  • Google, HubSpot जैसे 15 सर्टिफिकेट्स
  • गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी

आवेदन की पात्रता

  1. ग्रेजुएशन/डिप्लोमा में 50% अंक होने चाहिए।
  2. आवेदक की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

SAFALTA के सितारे

स्टूडेंट – कंपनी का नाम
विकास रंजन  इंफो टॉक्स
अंशिका श्रीवास्तव  ब्लिस मॉरकॉम
सचिन पाल  मेक माइ बिजनेस कंसल्टेंट
सुषमा गुप्ता  डीड ओके आईटी सॉल्यूशंस
डॉली श्रीवास्तव  ओपल्सेंट फंडिंग

पाठकों के लिए खास ऑफर

मास्टर और एडवांस डिजिटल मार्केटिंग के नए बैच 23 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं।  में दाखिला लेने वालों को 5000 रुपये की Scholarship मिलेगी। Advance Digital Marketing Online Programme में दाखिला लेने पर 3000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। दाखिला ले रहे युवाओं के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर EMI का विकल्प है।

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news