अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर सीरीज में से एक रही ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन का लोग बहुत समय से इंतजार कर रहे थे। बीते दिनों यह इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया, जिसे समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। वेब सीरीज की तारीफों का दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब इसको लेकर विवाद सामने आया है। अब तरुण ताहिलियानी ने मेड इन हेवन में मृणाल ठाकुर के एपिसोड की आलोचना की है
हाल ही में, तरुण ताहिलियानी ने एक इंटरव्यू में ‘मेड इन हेवन’ को लेकर वेब सीरीज को लेकर निराशा व्यक्त की है। साथ ही मेकर्स पर आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने उनके डिजाइनों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। डिजाइनर ने यह भी कहा है कि अगर प्रोडक्शन हाउस का यही इरादा था तो उन्हें एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर को काम पर रखना चाहिए था।
जोया अख्तर और रीमा कागती का शो ‘ मेड इन हेवन ‘ सीजन 2 दो साल के लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर रिलीज किया गया है। जोया की इस वेब सीरीज को दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब डिजाइनर तरुण ने इंस्टाग्राम पर निर्माताओं पर अपने डिजाइनों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।
तरुण ने लिखा, ‘यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है जब एक लोकप्रिय ओटीटी सीरीज सबसे पहले कपड़ों के कपड़ों के पीछे की समझ का उल्लंघन करती है। ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे एपिसोड के महत्वपूर्ण हिस्सों को बेहद गलत तरीके से स्टाइल किया गया है। यह हमारे नियमों और कानूनों का उल्लंघन है। हर कपड़े को हम एक सोच के साथ स्टाइल करते हैं। ऐसे में हमारी सोच के विपरीत काम करना मेकर्स को शोभा नहीं देता है।’
आपको बता दें कि एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ अलंकृता श्रीवास्तव, नीरज घेवान, नित्या मेहरा, रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्मित और निर्देशित है।