Search
Close this search box.

IND vs IRE T20 Playing 11: बुमराह का आयरलैंड में होगा ‘फिटनेस टेस्ट’, सैमसन पर नजरें; जानें संभावित प्लेइंग-11

Share:

IND vs IRE Playing 11 Prediction Today Match: बुमराह न सिर्फ इस सीरीज में टीम के कप्तान हैं बल्कि यह सीरीज एशिया कप और विश्वकप के लिए उनकी फिटनेस की परीक्षा भी होगी। इस सीरीज में उन्हें सिर्फ 12 ओवर फेंकने को मिलेंगे, लेकिन इस दौरान टीम प्रबंधन को यह पता लग जाएगा कि वह एशिया कप और विश्व कप के लिए खेलने को तैयार हैं या नहीं।

भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी0 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (18 अगस्त) को डबलिन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे। वह टी20 में देश के 11वें कप्तान होंगे। बुमराह 25 सितंबर, 2022 को अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टी-20 मैच के बाद बुमराह चोटिल हो गए। उन्हें बाद में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। बुमराह लगभग 11 माह बाद आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज उतरने जा रहे हैं।

बुमराह न सिर्फ इस सीरीज में टीम के कप्तान हैं बल्कि यह सीरीज एशिया कप और विश्वकप के लिए उनकी फिटनेस की परीक्षा भी होगी। इस सीरीज में उन्हें सिर्फ 12 ओवर फेंकने को मिलेंगे, लेकिन इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड को यह पता लग जाएगा कि वह एशिया कप और विश्व कप के लिए खेलने को तैयार हैं या नहीं। इस सीरीज के जरिए 23 सितंबर से होने जा रहे हांगझोऊ एशियाई खेलों की तैयारियां भी निशाने पर होंगी।

 

टीम के लिए बड़ा हथियार हैं बुमराह
यह पूरा टीम मैनेजमेंट जानता है कि फिट बुमराह टीम के लिए कितना बड़ा हथियार हैं। बीते साल टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जल्दबाजी में उतार दिया गया। यह फैसला इतना भारी पड़ा कि बुमराह अपने सात साल के करियर में पहली बार 11 माह के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए। बीच में भी उन्हें घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया, लेकिन अंतिम क्षणों में वह बाहर हो गए। उन्हें उस दौरान सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से बुमराह के आयरलैंड में अभ्यास सत्र के जारी किए गए वीडियो में वह शॉर्ट पिच और यार्कर गेंद डालते दिख रहे हैं, लेकिन मैच के दौरान ही उनकी फिटनेस की असली परीक्षा होगी। टी-20 और वनडे की गेंदबाजी में फर्क है। वनडे में उन्हें 10 ओवर डालने होंगे।

एशिया कप के चयन का बनेगी आधार
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज बुमराह को न सिर्फ जबरदस्त आत्मविश्वास देगी बल्कि एशिया कप के लिए उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करेगी। यहां उनका दो सिंतबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा, जहां उनके सामने बाबर आजम होंगे। कोच राहुल द्रविड वेस्टइंडीज दौरे के समाप्त होने के बाद पहले ही बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के संकेत दे चुके हैं। द्रविड की बातों से यह स्पष्ट था कि वह टीम में बुमराह की वापसी हर हाल में चाहते हैं।

IND vs IRE Dream11 Prediction: India vs Ireland 1st T20i Playing XI, Captain and Vice-Captain News in Hindi
रिंकू-जितेश की निगाहें पदार्पण पर
आयरलैंड के खिलाफ होने जा रही यह सीरीज टीम इंडिया की भविष्य की उम्मीदों से भरी है। इसमें आईपीएल के जरिए दुनिया की निगाहों में आने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह, विदर्भ के जितेश शर्मा और एशियाड में भारतीय टीम के कप्तान ऋतराज गायकवाड़ भी हैं। रिंकू और जितेश को टी-20 में भारतीय टीम का पक्का दावेदार माना जा रहा है। इन दोनों को आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पदार्पण का मौका भी मिल सकता है।

12 खिलाड़ी एशियाड टीम में भी
आयरलैंड के खिलाफ उतरने वाली टीम में 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो एशियाड की टीम में भी शामिल हैं। बुमराह, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे क्रिकेटर हैं जो इस दौरे पर टीम में हैं, लेकिन एशियाड की टीम में नहीं हैं। ऐसे में यह सीरीज एशियाड के लिए तैयारियों का बड़ा मौका होगी। सैमसन के लिए वेस्टइंडीज में टी20 सीरीज अच्छा नहीं रहा था। उन पर यहां नजरें होंगी। उनके पास एशिया कप के साथ-साथ विश्व कप टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने का अच्छा अवसर है।

IND vs IRE Dream11 Prediction: India vs Ireland 1st T20i Playing XI, Captain and Vice-Captain News in Hindi
प्रसिद्ध कृष्णा – फोटो : सोशल मीडिया
वापसी कर रहे प्रसिद्ध पर भी होंगी निगाहें
इस सीरीज में सिर्फ बुमराह ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं की निगाहें प्रसिद्ध पर भी होंगी। बेंगलुरु के इस तेज गेंदबाजों को भी इस सीरीज के जरिए अपनी फिटनेस को साबित करना होगा। एशिया कप के लिए टीम की घोषणा इस सप्ताह के अंत तक हो सकती है।

आयरलैंड के लिटिल गुजरात टाइटंस से खेलते हैं
पॉल स्टर्लिंग की अगुवाई वाली आयरलैंड की टीम में हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल जैसे अच्छे क्रिकेटर हैं। क्रिकेट से इस प्रारूप में आयरलैंड का अच्छा दखल है, लेकिन उसे भारत से अब तक पहले मैच की जीत का इंतजार है। आयरलैंड की टीम में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल भी शामिल हैं।

IND vs IRE Dream11 Prediction: India vs Ireland 1st T20i Playing XI, Captain and Vice-Captain News in Hindi
पहले दो मैचों के सभी टिकट बिके
भारतीय टीम की लोकप्रियता आयरलैंड में भी कम नहीं है। क्रिकेट आयरलैंड के अनुसार पहले दो टी-20 मैचों के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं और तीसरे टी-20 के भी टिकट बिकने वाले हैं। तीनों मैच मालाहाइड क्रिकेट क्लब में खेले जाएंगे, जिसकी क्षमता साढ़े 11 हजार दर्शकों की है। भारत ने आयरलैंड से अब तक खेले गए पांचों टी-20 मैच जीते हैं। सबसे पहले भारत ने आयरलैंड को 2009 के टी-20 विश्वकप में एमएस धोनी की कप्तानी में 8 विकेट से हराया था। आयरलैंड ने इससे पहले 2018 और 2022 में इसी मैदान पर दो बार भारत की टी-20 में मेजबानी की है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत:
 ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news