SSC Delhi Police, CAPF SI Recruitment 2023: इच्छुक उम्मीदवार 15 अगस्त तक हर हाल में आयोग की वेबसाइट- ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर दें।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में एसआई के पद पर भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो बंद करने वाला है। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अगस्त तक आयोग की वेबसाइट- ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अक्टूबर में होगी परीक्षा
जो भी उम्मीदवार 15 अगस्त तक आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे, वे 16 से 17 अगस्त, 2023 के बीच अपने फॉर्म को संपादित कर पाएंगे। एसएससी दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती 2023 की परीक्षा अक्तूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। परीक्षा से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।
1800 से अधिक पद खाली
इस भर्ती में एसआई दिल्ली पुलिस (पुरुष) के 109, एसआई दिल्ली पुलिस (महिला) के 53 और सीएपीएफ में एसआई (जीडी) के 1714 पदों पर भर्ती होनी है। कुल मिलाकर 1876 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है।
आयु सीमा
आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु 1 अगस्त तक 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी मे आने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी गई है।
योग्यता
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री वाला उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, स्नातक अंतिम वर्ष या इसके समकक्ष डिग्री के ऐसे छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं, जिन्होंने इसी वर्ष परीक्षा दी है, बशर्ते उनके पास कट ऑफ तिथि (15 अगस्त) तक या उससे पहले डिग्री होनी चाहिए।
फीस
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फीस 100 रुपये है। रिज़र्वेशन की श्रेणी मे आने वाली महिलाओं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पूर्व सैनिक (ESM) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है। अगर आप भी इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, लेकिन किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो यह आवेदन करने का आखिरी मौका है, क्योंकि 15 अगस्त आवेदन करने की अंतिम तिथि है।