Search
Close this search box.

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सात साल बाद टी20 सीरीज गंवाई, हार्दिक की कप्तानी में पहली शिकस्त

Share:

वेस्टइंडीज ने भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी निर्णायक मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस टी20 सीरीज पर भी 3-2 से कब्जा जमा लिया है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले दो टी20 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी।

इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 जीता था। हालांकि, पांचवां टी20 गंवाने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 107 रन की साझेदारी कर भारत को मैच और सीरीज जीतने से दूर रखा। ब्रैंडन किंग 55 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, पांचवें टी20 में चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लेने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, सीरीज में 176 रन बनाने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सात साल बाद टी20 सीरीज जीती
वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के खिलाफ सात साल बाद द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। पिछली बार वेस्टइंडीज ने 2017 में अपने ही घर में भारत के खिलाफ 1-0 से टी20 सीरीज जीती थी। इसके बाद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 सीरीज जीती। सबसे अहम बात यह है कि टीम इंडिया को उस टीम के खिलाफ हार मिली है जो टीम 2022 टी20 विश्व कप में सुपर-12 राउंड के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। 2024 में टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जाना है। ऐसे में इस सीरीज को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया ने निराश किया।

भारत और वेस्टइंडीज के द्विपक्षीय सीरीज के नतीजे

सीजन मैच भारत
जीता
वेस्टइंडीज
जीता
बेनतीजा सीरीज
विनर
2010-11 1 1 0 IND
2016 2 0 1 1 WI
2017 1 0 1 WI
2018-19 3 3 0 IND
2019 3 3 0 IND
2019-20 3 2 1 IND
2021-22 3 3 0 IND
2022 5 4 1 IND
2023 5 2 3 WI
पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहली हार
टीम इंडिया ने पहली बार पांच मैचों की कोई टी20 सीरीज गंवाई। अब तक भारत ने पांच बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 3-2 से और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की थी। 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी। वहीं, अब पहली बार पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार मिली है।

टीम इंडिया ने दो साल बाद गंवाई कोई टी20 सीरीज
वहीं, टीम इंडिया को दो साल बाद किसी टी20 सीरीज में हार मिली है। पिछली बार टीम इंडिया जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी। इसके बाद से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज को मिलाकर कुल 13 टी20 सीरीज खेली। इसमें से 11 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में खेली गई टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, वहीं अब वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। भारत पिछली आठ टी20 सीरीज से हारा नहीं था, लेकिन अब यह सिलसिला भी टूट गया है।
हार्दिक के नेतृत्व में पहली टी20 सीरीज हार
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भी भारत की यह पहली टी20 सीरीज हार है। अब तक वह पांच टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से वेस्टइंडीज के खिलाफ बस इस टी20 सीरीज में हार मिली, जबकि पिछली चार सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इसमें आयरलैंड के खिलाफ 2-0, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0, श्रीलंका के खिलाफ 2-1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत शामिल है।
भारतीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। मैच में बारिश ने भी खलल डाला, लेकिन अंपायर पूरे 20 ओवर का खेल कराने में कामयाब रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। पहले ही ओवर में भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था। वह चार गेंदों में पांच रन बना सके। इसके बाद तीसरे ओवर में शुभमन गिल भी नौ गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलियन चलते बने। दोनों को अकील होसेन ने पवेलियन भेजा।

17 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रोस्टन चेज ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच लेकर तोड़ा। उन्होंने तिलक का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। तिलक 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।

Suryakumar Yadav raises his bat on getting to fifty, West Indies vs India, 5th men's T20I, Lauderhill, August 13, 2023

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक
इस बीच सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर छक्का लगाकर सूर्या ने अर्धशतक पूरा किया। संजू सैमसन, कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर फेल रहे। सैमसन नौ गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रन और हार्दिक 18 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए।

अक्षर पटेल 10 गेमदों में 13 रन और अर्शदीप सिंह चार गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव खाता भी नहीं खोल सके। सैमसन, हार्दिक, अर्शदीप और कुलदीप को शेफर्ड ने आउट किया। इस तरह टीम इंडिया 165 रन बना सकी। शेफर्ड के अलावा अकील होसेन और होल्डर को दो-दो विकेट मिले। रोस्टन चेज को एक विकेट मिला।

Suryakumar Yadav made his way to 50 off 38 balls, West Indies vs India, 5th men's T20I, Lauderhill, August 13, 2023

वेस्टइंडीज की पारी
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह पांच गेंदों में 10 रन बना सके। इसके बाद तो ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग कर भारत के हाथों से मैच छीन लिया। पूरन और किंग के बीच दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई। इसी साझेदारी ने टीम इंडिया से मैच छीन लिया। पूरन को तिलक वर्मा ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। उन्होंने 35 गेंदों में 47 रन की पारी खेली।

पूरन ने अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। तिलक के अंतरराष्ट्रीय और टी20 करियर का यह पहला विकेट रहा। इस बीच ब्रैंडन किंग ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक लगाया। उन्होंने शाई होप के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 52 रन की साझेदारी निभाई। ब्रैंडन किंग 55 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, होप ने 13 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप और तिलक को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news