भारत-अमेरिका के संबंधों पर केंद्रित पत्रकारिता में असाधारण योगदान के लिए भारतीय पत्रकार को यहां एक व्यापारिक संस्था की ओर से सम्मानित किया गया है।
भारत-अमेरिका के संबंधों पर केंद्रित पत्रकारिता में असाधारण योगदान के लिए भारतीय पत्रकार को यहां एक व्यापारिक संस्था की ओर से सम्मानित किया गया है। विभिन्न भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स के साथ काम करने वाले रोहित शर्मा को इस सप्ताह की शुरुआत में अपने 20वें वार्षिक समारोह के दौरान यूएस-इंडिया एसएमई काउंसिल की ओर से प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार पुरस्कार प्रदान किया गया।
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी संस्था ने टीवी चैनलों के पत्रकारों सहित 11 ऐसे लोगों को प्रसारण के लिए जगह देने से रोक दिया है, जिन पर सेना व शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पिछली सरकार की आलोचना करने का आरोप है और अदालतों की ओर से उन्हें अपराधी या भगोड़ा घोषित किया गया है। पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सिंध उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला देते हुए शनिवार को एक निर्देश जारी किया कि ऐसे लोग टेलीविजन पर नहीं दिखाए जा सकते।
हवाई के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या 93 पहुंची
अमेरिका के हवाई के जंगलों में लगी आग की वजह से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। यह अमेरिका के जंगलों में लगी पिछले 100 साल की सबसे भयानक आग है। हवाई के गवर्नर ने आशंका जताई है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। माउई और लहायना जैसे शहरों में करीब 2200 से ज्यादा इमारतें जल चुकी हैं। आग के कारण हवाई में 49.77 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। गवर्नर के मुताबिक, हर दिन करीब 15 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।
रूसी गोलाबारी में 23 दिन की बच्ची समेत 7 की मौत
यूक्रेन के दक्षिणी खेरसान में रविवार को रूसी गोलाबारी में 23 दिन की एक बच्ची समेत सात लोगों की मौत हो गई। नीपर नदी के तट पर शिरोका बाल्का गांव में तोपों की गोलाबारी में मारे गए लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों में बच्ची समेत पति-पत्नी, एक किशोर (12) और अन्य निवासी शामिल हैं। वहीं, पड़ोसी गांव स्टानिस्लाव में दो पुरुषों की मौत हो हो गई। जबकि, एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।