Search
Close this search box.

हवाई के जंगलों में लगी आग से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 67, कई इलाकों में अभी भी हालात बेकाबू

Share:

हवाई प्रशासन ने आग लगने की घटना की जांच और सर्वेक्षण का आदेश दिया है। इस बात की जांच भी की जाएगी कि चेतावनी सायरन क्यों नहीं बजे? इसकी वजह से रहवासी अलर्ट नहीं हो सके।

अमेरिका के हवाई के जंगलों में लगी आग से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 67 हो गया है। हवाई के माउई काउंटी इलाके में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। गौरतलब है कि कई इलाकों में अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि माउई में ही मृतकों की संख्या 59 है।
अलर्ट सिस्टम ने नहीं किया काम
हवाई गवर्नर ने कहा कि जो मौतें हुई हैं, वह खुली जगह में हुई हैं ना कि इमारतों के अंदर। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हवाई प्रशासन ने आग लगने की घटना की जांच और सर्वेक्षण का आदेश दिया है। इस बात की जांच भी की जाएगी कि चेतावनी सायरन क्यों नहीं बजे? इसकी वजह से रहवासी अलर्ट नहीं हो सके। बता दें कि हवाई में बीते हफ्ते की शुरुआत में आग लगी थी, जो बेकाबू हो गई।

टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम तबाह
हवाई गवर्नर जोश ग्रीन ने बताया कि लाहेना के नजदीक लगी आग पहले बुझ गई थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने अपना ध्यान दूसरी तरफ लगा दिया लेकिन बाद में आग फिर भड़क गई और इस कदर भड़की कि उसने पूरे लाहेना कस्बे को तबाह कर दिया। गवर्नर ने कहा कि आग के चलते टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम तबाह हो गया, जिसकी वजह से लोग एक दूसरे को अलर्ट भी नहीं कर सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया मदद का एलान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन से बात की। इस बातचीत में गवर्नर ने राष्ट्रपति को हालात के बारे में जानकारी दी और सरकार की तरफ से मिली मदद के लिए धन्यवाद दिया। अमेरिका की सरकार ने हवाई में आग से प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद का एलान किया है। अमेरिका सरकार हवाई में घरों का पुनर्निर्माण, मरम्मत कराएगी और साथ ही लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन भी मुहैया कराए जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news