Search
Close this search box.

‘ओएमजी 2’ को ए सर्टिफिकेट दिए जाने पर दुखी थीं यामी गौतम, बोलीं- लोगों की भावनाओं का सम्मान करती हूं

Share:

अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री एक वकील की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में यामी के अलावा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 को साथ टकरा रही है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब हाल ही में, यामी गौतम ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने पर अपना दुख जाहिर किया है।

Yami Gautam Dhar was saddened when the Censor Board gave A certificate to OMG 2 says Will never hurt anyone

अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। अक्षय के फैंस लंबे समय से उनकी इस फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती है तो यह अक्षय के करियर के लिए संजीवनी साबित होगा। हालांकि, बता दें कि फिल्म को रिलीज से पहले ही काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। अब इस यामी गौतम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Yami Gautam Dhar was saddened when the Censor Board gave A certificate to OMG 2 says Will never hurt anyone

यामी ने अपने हालिया इंटरव्यू में सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने पर कहा, ‘ जब मुझे पता चला कि सीबीएफसी ने हमारी फिल्म को 27 संशोधनों के साथ फिल्म को ‘ए’ प्रमाणपत्र के साथ पास कर दिया है तो मैं निराश हो गईं। हम बहुत ही उम्मीदों के साथ फिल्म बनाते हैं और हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था।’

Yami Gautam Dhar was saddened when the Censor Board gave A certificate to OMG 2 says Will never hurt anyone

आगे इंटरव्यू में यामी ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया और कहा, ‘मेरे लिए ऐसी भूमिकाएं करना महत्वपूर्ण है, जिनमें कुछ दम हो। मैं हमेशा महत्वपूर्ण भूमिकाएं करना चाहती थी। यहां तक कि मेरी पहली फिल्म विकी डोनर में भी मेरी यह एक महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म एक अवधारणा पर आधारित थी। यह समाज के प्रति जागरूकता को भी केंद्रित करती थी। इसलिए मैंने इस फिल्म में काम किया था।’

Yami Gautam Dhar was saddened when the Censor Board gave A certificate to OMG 2 says Will never hurt anyone

यामी ने आगे बताया कि उन्होंने खुद पर काम किया है और जिन फिल्मों से वह खुद को जोड़ती हैं, उनके साथ धैर्य रखती हैं क्योंकि वह दोहराव नहीं करना चाहती हैं।  ‘ओएमजी 2’ के बारे में बात करें तो यह फिल्म 2012 की सुपर-हिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की सीक्वल है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news