मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट बुधवार रात 10:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक गोदाम में हुआ, जिसमें आतिशबाजी बनाने का सामान रखा हुआ था। विस्फोट इनता जोरदार था कि आसपास के घरों में खिड़कियां टूट गईं।
रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर-पूर्व में सर्गिएव पोसाद क्षेत्र में एक संयंत्र में विस्फोट की खबर है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए। रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है और कई के शरीर काफी जल गए हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट रात 10:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक गोदाम में हुआ, जिसमें आतिशबाजी बनाने का सामान रखा हुआ था। विस्फोट के बाद कम से कम 52 लोगों को चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी और आठ पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं। तास की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ागोर्स्क ऑप्टिकल और मैकेनिकल प्लांट के परिसर का एक हिस्सा विस्फोट से प्रभावित हुआ। विस्फोट इनता जोरदार था कि आसपास के घरों में खिड़कियां टूट गईं।