जिला लाहौल – स्पीति में गैमूर के समीप एक वाहन सड़क पर पलट गया। हालांकि वाहन सड़क से नीचे जाने से बच गया लेकिन सड़क पर पलट जाने के कारण वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है तथा वाहन में सवार चार लोगों की जान बाल बाल बची है।
जानकारी के अनुसार वाहन में दिल्ली के चार पर्यटक सवार थे जो इस हादसे में सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार ब्रिजा कार में 25 वर्षीय निशांत पुत्र प्रवीण गहलोत दिल्ली, 24 वर्षीय लादम पुत्र प्रदीप निवासी दिल्ली, 26 वर्षीय चित्रगुप्त पुत्र कृष्णा 22 वर्षीय गौरव पुत्र बलवीर निवासी दिल्ली शामिल थे।
पर्यटक दिल्ली से मनाली और लाहौल स्पीति घूमने आए थे। इसी दौरान जब वह लहल की ओर जा रहे थे तो इस दौरान उनका वाहन गैमूर के पास सड़क में पलट गया। बताया जा रहा है कि यह वाहन ओवर स्पीड चल रहा था जिस कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और यह हादसा पेश आया है।
