चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इन गेम्स में सोमालिया को तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब वहां की एक महिला खिलाड़ी ने 100 मीटर स्प्रिंट में 21 सेकंड का समय ले लिया। दरअसल, 100 मीटर स्प्रिंट में कोई एथलीट ज्यादा से ज्यादा नौ, 10 या 11 सेकंड का समय निकालता है, लेकिन सोमालिया की एथलीट के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ कि देश को माफी तक मांगनी पड़ी है। इसके अलावा वहां के लोगों ने अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की थी। इस पर सोमालिया के खेल मंत्री ने एक्शन लेते हुए देश के एथलेटिक्स महासंघ की अध्यक्ष को निलंबित कर दिया और कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए भी तैयार हैं।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में नसरा के स्प्रिंट वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखता है कि सोमालियन एथलीट नसरा इतनी धीरे दौड़ती हैं कि फ्रेम से बाहर हो जाती हैं। फिर वह हंसते-हंसते उस दौड़ को पूरा करती हैं। नसरा ने 100 मीटर दौड़ को 21.81 सेकेंड में पूरा किया, जो उस स्प्रिंट को जीतने वाली रेसर से 10 सेकेंड ज्यादा है। सोमालिया के खेल मंत्री ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा- जो चीन में हुआ, वह शर्मनाक था। हम इसके लिए सोमाली लोगों से माफी मांगते हैं।
सोमालियन खेल मंत्री ने लिया एक्शन
प्रेस रिलीज जारी करते हुए एसोसिएशन ऑफ सोमाली यूनिवर्सिटीज ने कहा है कि उसने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में देश की ओर से प्रतिस्पर्धा करने वाले किसी भी एथलीट को नहीं चुना है। वहीं, सोमाली एथेलिटिक्स महासंघ ने कहा है कि वह इसकी जांच करेगी कि नसरा का चयन कैसे और किस आधार पर किया गया। सोमालिया के खेल मंत्री ने कहा कि उनके देश की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ एक जांच की गई जिसमें पता चला कि नसरा न तो कोई एथलीट थीं और स्प्रिंट में तो उनका कोई अनुभव नहीं था।
यह पहली बार नहीं है जब किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी एथलीट को भेजने को लेकर सोमालिया में विवाद हुआ हो। इससे पहले भी वहां कई बार एथलीटों को चुने जाने को लेकर विवाद हुआ है। 2016 के रियो ओलंपिक में भी सोमालिया की ओर से भेजे गए एथलीट मरीन नुह म्यूज को लेकर विवाद हुआ था। म्यूज ने 400 मीटर की दौड़ को को पूरी करने के लिए एक मिनट 10 सेकंड से ज्यादा का समय लिया था, जबकि औसत समय 48 सेकंड है।
हालांकि, तब सोमालिया जैसे छोटे देश से ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए देश की तारीफ हुई थी। वहीं, 2012 लंदन ओलंपिक में भी सोमालिया की एथलीट मोहम्मद फराह ने 400 मीटर रेस के लिए एक मिनट 20 सेकंड से ज्यादा का समय लिया था। यह विजेता के समय से लगभग 30 सेकंड ज्यादा था। इसके बाद फराह को कुछ लोगों से जान से मारने की भी धमकी दी थी। धमकी देने वालों का कहना था कि महिलाओं को खेल में भाग नहीं लेना चाहिए।