Search
Close this search box.

चुनाव परिणाम बदलने के मामले में कोर्ट में पेश हुए ट्रंप, खुद को बताया निर्दोष; अब 28 अगस्त को सुनवाई

Share:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेशी के लिए वाशिंगटन स्थित संघीय अदालत पहुंचे हैं। उनपर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के लिए साजिश रची थी। हालांकि, ट्रंप का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाशिंगटन स्थित संघीय अदालत ने पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 28 अगस्त तक टाल दी है। पूछताछ के दौरान उन्होंने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया। ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने और अपनी हार को जीत में बदलने के लिए साजिश रची थी।

28 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
विदेशी मीडिया के मुताबिक, कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को तय की है। मजिस्ट्रेट जज मोक्सिला उपाध्याय ने चुनाव तोड़फोड़ मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को सुबह 10 बजे ईटी के लिए निर्धारित की है। 28 अगस्त को कार्यवाही अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या छुटकन के समक्ष होगी। मजिस्ट्रेट जज उपाध्याय ने कहा कि मिस्टर ट्रम्प आप अपने कार्यक्रमों के कारण उपस्थित नहीं हो पाते इसलिए मैंने न्यायाधीश छुटकन से परामर्श किया है। उन्होंने आपकी उपस्थिति को माफ कर दिया है।

इस शर्त पर छोड़ा
बता दें, अधिवक्ता ने जैक स्मिथ ने ट्रंप की हिरासत की मांग नहीं की है। ट्रंप को मामूली शर्तों के साथ छोड़ दिया गया। रिहाई के लिए उन्हें निर्देश दिए गए कि वह मामले से जुड़े किसी भी गवाह के साथ बात नहीं करेंगे। सिर्फ वकील के माध्यम से बात की जाएगी। रिहाई शर्तों पर ट्रंप ने सहमति जताते हुए हस्ताक्षर कर दिए।

उन्होंने कहा- मैंने कुछ गलत नहीं किया
विदेशी मीडिया के मुताबिक, साल 2023 में ट्रंप के खिलाफ दायर तीसरा आपराधिक मामला है। हालांकि, यूएस कैपिटल पर हमले के आरोप में पहला मामला है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ 2024 में व्हाइट हाउस लौटने की उनके प्रयासों को विफल करने की कोशिश करे रहे हैं। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट उन्हें कुछ समय बाद राहत दे सकती है, जिससे वे चुनाव अभियान में जुट सकें। अमेरिकी समय के अनुसार, ट्रंप ने निजी विमान से गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे वाशिंगटन पहुंचे। सायरन के साथ उनका काफिला वाशिंगटन की भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरा।

ट्रंप को पहले ही हो गया था आभास
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले वाशिंगटन डीसी की संघीय अदालत ने 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों को पलटने के प्रयासों के लिए ट्रंप को आरोपी माना था। वाशिंगटन डीसी की संघीय ग्रैंड जूरी ने ट्रंप के खिलाफ मामले में सुनावई की थी। विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ दलीलों और सबूतों को परखने के बाद अदालत ने बुधवार को ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयासों का आरोपी माना।

ट्रंप ने पहले ही लगाया था आरोप
बता दें, हाल ही में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा था कि वे जांच के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब होता है कि उनके खिलाफ आरोप दायर किए जा सकते हैं। बता दें, ट्रंप ने पहले ही सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि जैक स्मिथ द्वारा आज वे किसी भी समय आरोपी बनाए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि आखिर 2.5 साल पहले जैक ने ऐसा क्यों नहीं किया। इतना लंबा इंतजार क्यों किया।

विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने ट्रंप के खिलाफ लगाए हैं यह आरोप

 

  1. अमेरिका को धोखा देने की साजिश रचना
  2. आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश रचना
  3. आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना
  4. आधिकारिक कार्रवाई में बाधा डालने के प्रयास करना
  5. अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचना

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news