प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और एनईपी 2020 की सिफारिशों के तहत भारत को नालंदा और विक्रमशीला की तर्ज पर एक बार फिर शिक्षा के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ योजना शुरू की गई है।
नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में टॉप 100, नैक में 3.01 स्कोर से अधिक और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में अब ‘स्टडी इन इंडिया’ योजना के तहत भारत आने वाले विदेशी छात्रों को सीधे दाखिला मिलेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ‘स्टडी इन इंडिया’ का नया पोर्टल लांच किया।
इस पोर्टल पर छात्रों को अब उच्च शिक्षण संस्थानों में आवेदन, दाखिला, पाठ्यक्रम और वीजा सुविधा संबंधी सभी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से इस पोर्टल को तैयार किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और एनईपी 2020 की सिफारिशों के तहत भारत को नालंदा और विक्रमशीला की तर्ज पर एक बार फिर शिक्षा के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ योजना शुरू की गई है। छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा भारतीय ज्ञान प्रणाली, योग, आयुर्वेद, शास्त्रीय कलाओं आदि की पढ़ाई का मौका मिलेगा।