Search
Close this search box.

मणिपुर में फिर हिंसा; पुलिसकर्मी की हत्या, भीड़ ने सुरक्षा चौकियों पर हमला कर हथियार लूटे

Share:

मणिपुर पुलिस के अनुसार पुरुषों और महिलाओं दोनों की भीड़ ने बिष्णुपुर जिले में मणिपुर सशस्त्र पुलिस की दूसरी बटालियन के कीरेनफाबी पुलिस चौकी और थंगलवई पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और हथियार लूट लिए। भीड़ ने हेनगांग और सिंगजामेई पुलिस स्टेशनों से भी हथियार और गोला-बारूद जब्त करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके हमले को विफल कर दिया।

मणिपुर में बीते कई महीनों से जारी हिंसा पर फिलहाल लगाम लगता लगता नहीं दिख रहा। रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को इंफाल पश्चिम में हुई हिंसा में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है। खबर है कि बिष्णुपुर जिले में भीड़ ने गुरुवार को कम से कम दो सुरक्षा चौकियों पर तोड़फोड़ की, इस दौरान स्वचालित बंदूकों सहित हथियार और गोला-बारूद लूट लिए गए।

कौतरुक, हरोथेल और सेंजम चिरांग इलाकों में हुई गोलीबारी

मणिपुर पुलिस के अनुसार, पुरुषों और महिलाओं दोनों की भीड़ ने बिष्णुपुर जिले में मणिपुर सशस्त्र पुलिस की दूसरी बटालियन के कीरेनफाबी पुलिस चौकी और थंगलवई पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और हथियार लूट लिए। भीड़ ने हेनगांग और सिंगजामेई पुलिस स्टेशनों से भी हथियार और गोला-बारूद जब्त करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके हमले को विफल कर दिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सशस्त्र हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच कौतरुक, हरोथेल और सेंजम चिरांग इलाकों में गोलीबारी हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए।

सिर में गोली लगने से मणिपुर पुलिस के जवान की मौत

इंफाल पश्चिम के सेनजम चिरांग में स्नाइपर के सिर में गोली लगने से मणिपुर पुलिस के एक जवान की मौत हो गई। पास की पहाड़ी शृंखलाओं से कौत्रुक और सेंजाम चिरांग में संदिग्ध आतंकवादियों की आरे से की गई गोलीबारी में एक गांव का स्वयंसेवक भी घायल हो गया। बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के बीच सीमा पर स्थित फुगाकचाओ इखाई में 500-600 लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और इस दौरान करीब 25 लोगों को मामूली चोटें आईं। पुलिस के बयान में कहा गया है, “पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में स्थिति अभी भी अस्थिर और तनावपूर्ण है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी और अनियंत्रित भीड़ के इकट्ठा होने की छिटपुट घटनाएं हुई हैं।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news