वॉशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता ह्यू कैरव ने कहा कि एक संदिग्ध शूटर के संबंध में कॉल आई थी। ऐसा लगता है कि यह एक गलत कॉल थी। तलाशी अभियान में कोई शूटर नहीं मिला।
अमेरिका के संसद भवन परिसर में एक शूटर घुसने की रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद यूएस कैपिटल पुलिस ने सीनेट कार्यालय की तलाशी ली। साथ ही आदेश जारी कर लोगों से कहा गया कि आप जहां है, वहीं सुरक्षित स्थान पर रहें। लेकिन तलाशी में पुलिस अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। परिसर की तलाशी लेने के बाद वॉशिंगटन मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के प्रवक्ता ह्यू कैरव ने कहा कि यूएस कैपिटल कॉम्प्लेक्स में पुलिस को कोई शूटर नहीं मिला है और न ही कोई घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि एक संदिग्ध शूटर के संबंध में कॉल आई थी। ऐसा लगता है कि यह एक गलत कॉल थी। तलाशी अभियान में कोई शूटर नहीं मिला।इससे पहले, यूएस कैपिटल पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया कि यदि आप सीनेट बिल्डिंग के अंदर हैं, तो सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि एक सक्रिय शूटर कार्यालय में घुस गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक गोलियां चलने की पुष्टि नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अधिकारियों ने सीनेट भवन को खाली करा लिया था। कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों और पत्रकारों को ईमेल के जरिए बंद कमरे में रहने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि शांति बनाए रखें और अपना इलेक्ट्रोनिक डिवाइस बंद रखें। बता दें, सीनेट में इन दिनों अवकाश है। कार्यालयों में भी समान्य से कम ही भीड़ है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।