अधिकारी ने बताया कि चेंबूर में स्थित कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं को प्रवेश करने से पहले अपना बुर्का उतारने को कहा। सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि कॉलेज की अपनी यूनिफॉर्म है। सुरक्षाकर्मियों के प्रवेश देने से मना करने पर विवाद खड़ा हो गया।
मुंबई के एक कॉलेज में बुधवार को उस समय बवाल मच गया, जब छात्राओं को बुर्का पहनकर परिसर में जाने से रोक दिया। हालांकि, अभिभावकों और छात्रों के विरोध करने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश की मंजूरी दे दी।
यह है मामला
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चेंबूर में स्थित कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं को प्रवेश करने से पहले अपना बुर्का उतारने को कहा। सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि कॉलेज की अपनी यूनिफॉर्म है। सुरक्षाकर्मियों के प्रवेश देने से मना करने पर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद छात्राओं के माता-पिता भी कॉलेज पहुंच गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गेट के बाहर हो रहे विरोध-प्रदर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। मामला बढ़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं के परिजनों व कॉलेज प्राधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान मुस्लिम छात्राओं ने कहा कि वे बुर्का हटाने को तैयार हैं, लेकिन कक्षाओं में स्कार्फ पहनेंगी। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं की यह शर्त मान ली। इसके बाद स्थिति शांत हुई।