दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों में से सबसे अलग होता है। जिस तरह से हमारे घर वाले कभी हमारे फेलियर को जज नहीं करते, हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ठीक उसी तरह से जो सच्चा दोस्त होता है वो भी आपको हमेशा मोटिवेट करता है ताकि आप अपनी जिंदगी में हर वो मुकाम हासिल कर सकें, जिसकी चाहत आपके मन में हो।
हर किसी की जिंदगी में एक सच्चे और अच्छे दोस्त का होना काफी जरूरी होता है। वो दोस्त ही होते हैं, जिन्हें आप अपनी भावनाओं को साझा करते हैं, सुख-दुख में साथी बनाते हैं, अच्छी-बुरी चीजें बांटते हैं। जीवन के उन पलों को हम दोस्तों से साथ बिताते हैं, जिनके बारे में कई बार हमारे घर वालों तक को नहीं पता होता है।
इसी दोस्ती को मित्रता दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है। हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस मनाया जाता है। अगर आप इस दिन अपनी सहेली को स्पेशल फील कराना चाहती हैं, तो उन्हें इस तरह की ट्रेंडी ज्वेलरी तोहफे में दे सकती हैं।
पर्ल ज्वेलरी
आजकल की युवा पीढ़ी को पर्ल का काम काफी ज्यादा पसंद आता है। ऐसे में आप चाहें तो अपनी सहेली को इस तरह का पर्ल नेकपीस गिफ्ट कर सकती हैं। इसे वो हमेशा अपने गले में पहन सकती हैं। ये आपकी दोस्ती की निशानी होगी, जो हमेशा उनके साथ रहेगी।
फ्रेंडशिप रिंग
आजकल फ्रेंडशिप रिंग्स गिफ्ट करने का काफी चलन हैं। आप चाहें तो अपनी दोस्त को फ्रेंडशिप रिंग गिफ्ट कर सकती हैं। एक रिंग वो पहनेंगी और दूसरी रिंग आप पहनिएगा।
ब्रेसलेट
अपनी सबसे अच्छी दोस्त को आप ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकती हैं। ब्रेसलेट को किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है। एथनिक के साथ-साथ ये जींस-टॉप पर भी जचता है।
ईयररिंग्स
अगर आपकी दोस्त को मैचिंग के ईयररिंग्स पहनने का शौक है तो आज ही उनके लिए ईयररिंग्स खरीद कर रख लीजिए। इसे वो जब-जब अपने कानों में पहनेंगी तो आपको याद करेंगी।
बहुत सी लड़कियों को गले में कुछ ना कुछ पहनना पसंद है। ऐसे में आप उन्हें पेंडेंट सेट तोहफे में दे सकती हैं। ये देखने में भी प्यारे लगते हैं।