उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) समेत 9,534 पदों के लिए आयोजित की जा रही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने इस परीक्षा का रिजल्ट 12 जून को जारी किया है। UPPBPB द्वाराइस परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से दो दिसंबर 2021 के बीच कई शिफ्ट्स में किया गया था। वहीं इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन 25 अप्रैल 2022 से 28 अप्रैल तक और चार मई 2022 से 18 मई के बीच किया गयाथा। अभ्यर्थी UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैचऔर फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई फ्री क्लासेस भी चलाई जा रही हैं। आप इस Exam Preparation FREE Course- Subscribe Now लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
कितने अभ्यर्थियों ने लिया था इस परीक्षा में हिस्सा :
UPPBPB द्वारा आयोजित की गई इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए कुल 12,30,498 अभ्यर्थियों में आवेदन किया था। हालांकि इसकी लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 8,07,256 ही थी। वहीं इन 8,07,256 अभ्यर्थियों में से 36,170 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था तथा इनमें से अंतिम रूप से 9534 अभ्यर्थियों का चयन सब इंस्पेक्टर तथा अन्य पदों के लिए किया गया है।
किस जिले से सबसे अधिक अभ्यर्थियों का हुआ है चयन :
UPPBPB द्वारा इस भर्ती से संबंधित जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस बार सबसे अधिक आगरा जिले से अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आगरा जिले से 398 अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं। वहीं आगरा के बाद मेरठ से 365, बुलंदशहर से 316, मथुरा से 297 तथा कानपुर से 292 अभ्यर्थियों का चयन इस भर्ती में हुआ है।
जल्द ही निकलेंगी और भी भर्तियां :
जिन अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हुई है, उन्हें ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल राज्य के पुलिस विभाग में जल्द ही अन्य कई पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। UPPBPB द्वारा जारी की गई सूचनाओं के मुताबिक राज्य के पुलिस विभागमें जल्द ही लिपिक लेखा एवं गोपनीय सहायक के 243 पदों, कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 693 पदों, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 3 पदों तथा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 829 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थियों को इन भर्तियों की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिएचलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजनकर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।