कौन नहीं चाहता कि उसकी त्वचा हमेशा दमकती रहे। खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। कई लोग पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च करते हैं, वहीं कई लोग पैसे और समय के अभाव में पार्लर नहीं जा पाते। पार्लर में मिलने वाले स्किन केयर ट्रीटमेंट का असर कुछ दिन तो रहता है, लेकिन अगर आपको परमानेंट ग्लोइंग त्वचा चाहिए तो उसके लिए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाना ही सबसे सही रहता है।
आज के लेख में हम आपको दमकती त्वचा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करना बताएंगे। हल्दी के नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे की कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। वर्षों से त्वचा की देखभाल में हल्दी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हल्दी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में अगर आप दमकती त्वचा पाना चाहते हैं तो हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका बताते हैं।
त्वचा को चमकाएं हल्दी और चंदन
अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा एक्ने की समस्या है तो आप हल्दी में गुलाबजल, चंदन पाउडर और शहद मिलाकर इसका फेसपैक बना सकते हैं। ये चेहरे का ग्लो बरकरार रखने में काफी फायदेमंद रहता है।
हल्दी और दही
त्वचा को चमकाने के लिए आप हल्दी में ताजी दही और बेसन के साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाकर तब तक के लिए छोड़ दें, जब तक ये सूख ना जाए। पैक सूख जाने पर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। ये पैक चेहरे के दागों को मिटाने का काम करता है।
दूध और हल्दी
अगर आप बढ़ती उम्र को रोकना चाहते हैं तो दूध और हल्दी का फेसपैक बना सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए 3 चम्मच दूध में एक चौथाई चम्मच हल्दी को मिक्स कर लें। अब इस पैक से चेहरे पर मसाज करें। जब दूध सूख जाए तो 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
हल्दी और चावल का आटा
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो हल्दी को चावल के आटे, टमाटर का रस और कच्चे दूध के साथ मिलाकर पैक तैयार करें। इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा धो दें। कुछ दिन बाद आपको असर दिखने लगेगा।
हल्दी और गुलाबजल
अगर आप हल्दी को गुलाबजल के साथ मिलाकर लगाएंगे तो ये चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच बेसन आधा चम्मच हल्दी और 3 चम्मच गुलाबजल चाहिए होगा। इस पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं और फिर चेहरा धो लें।