Search
Close this search box.

जेलेंस्की के गृहनगर में रूसी मिसाइलों का हमला, चार लोगों की मौत; 50 से ज्यादा घायल

Share:

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक दस साल की बच्ची भी शामिल है। निप्रो के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि सुबह के हमले में 53 लोग घायल हो गए। हमले में चार मंजिला विश्वविद्यालय की इमारत का एक हिस्सा भी नष्ट हो गया।

यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लिमेंको ने कहा कि रूसी मिसाइलों ने क्रिवी रिह शह में एक अपार्टमेंट परिसर और एक विश्वविद्यालय की इमारत पर हमला किया। इस हमले चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। क्रिवी रिह शहर मध्य यूक्रेन में स्थित है और यह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का गृह नगर भी है।

उन्होंने बताया कि दो मिसाइलों में से एक ने अपार्टमेंट के चौथे और नौंवे तल के बीच के हिस्से को नष्ट कर दिया। वीडियो में इमारत से काला धुंआ निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा पेड़ों से घिरी सड़क पर कारों को जला दिया गया है या उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक दस साल की बच्ची भी शामिल है। निप्रो के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि सुबह के हमले में 53 लोग घायल हो गए। हमले में चार मंजिला विश्वविद्यालय की इमारत का एक हिस्सा भी नष्ट हो गया।  इस बीच रूस के द्वारा कब्जा किए गए प्रांत डोनेत्स्क के नेता डेनिस पुशिलिन ने बताया कि डोनेत्स्क में यूक्रेनी तोपों के हमले में दो लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी बलों ने सोमवार को डोनेत्स्क शहर पर कई बार गोलीबारी की, जिसमें एक बस पर भी हमला किया। पुशिलिन डोनेत्स्क में रूस के द्वारा स्थापित नेता हैं। किसी भी पक्ष ने दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है।यूक्रेनी बल जवाबी कार्रवाई में पश्चिमी सहयोगियों की मदद से हथियारों की तैनाती कर रहे हैं और रूसी बलों को कब्जे वाले इलाकों से बाहर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। बीते हफ्ते यह संघर्ष और तेज हो गया, जब रूस ने तीन यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।  रविवार को हुए ताजा ड्रोन हमले में यूक्रेन ने क्रेमलिन से कुछ मील की दूरी पर स्थित दो कार्यालयों को नुकसान पहुंचाया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने सोमवार को कहा कि रूस ने हमले के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी है। पेस्कोव ने कहा, कीव शासन बहुत कठिन स्थिति में है, क्योंकि उसकी जवाबी कार्रवाई योजना काम नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि नाटो देशों द्वारा कीव शासन को हस्तांतरित किए गए अरबों डॉलर के संसाधनों को अप्रभावी ढंड से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पश्चिमी राजधानियों में बड़े सवाल उठाता है और उनके करदाताओं के बीच एक बड़ी असुविधा पैदा करता है। विश्लेषकों का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मान रहे हैं कि कीव के लिए पश्चिमी समर्थन कम हो जाएगा क्योंकि जैसे ही युद्ध आगे बढ़ेगा और इसकी लागत बढ़ेगी।

दोनेस्क पर यूक्रेनी हमले में दो की मौत, छह घायल  
रूस समर्थित दोनेस्क के नेता डेनिस पुशिलिन ने कहा कि यूक्रेनी हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। सोमवार सुबह यूक्रेनी बलों की तरफ से दागे गए गोलों में से एक बस पर जा गिरा। उधर, रूसी समाचार एजेंसी ताश ने ब्रांस्क के गवर्नर एलेक्जेंडर बोगोमाज के टेलीग्राम संदेश के हवाले से बताया कि यूक्रेनी बलों ने ट्रुबचेव्स्की जिले के एक थाने पर ड्रोन से हमला किया।

कीव पर निर्भर है युद्ध
रूस-यूक्रेन पर एक बार फिर अमेरिका ने टिप्पणी की है। संयुक्त राज्य अमेरिका का कहना है कि युद्ध को कैसे संचालित करना है, यह कीव पर निर्भर करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि मैं सबसे पहले कहूंगा कि हम यूक्रेन की सीमाओं के बाहर हमलों को न तो प्रोत्साहित करें और न ही सक्षम करें। हमने कई बार कहा है कि यह यूक्रेन पर निर्भर है कि वह इस युद्ध को कैसे संचालित करेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news