पुलिस को सूटकेस में अलगाबा के पैर और बाजू मिले। वहीं एक बाजू नाले से बरामद किया गया। तलाश करने पर अलगाबा का सिर और धड़ भी बरामद कर लिया गया।
बीते कई दिनों से लापता चल रहे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और अरबपति क्रिप्टो कारोबारी फर्नांडो पेरेज अलगाबा का क्षत-विक्षिप्त शव बरामद हुआ है। अलगाबा का शव बुधवार को एक नाले के नजदीक लाल रंग के सूटकेस से बरामद हुआ। अलगाबा के शव के कई टुकड़े किए हुए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलगाबा कुछ दिन पहले ही अपने देश अर्जेंटीना आए थे और राजधानी ब्यूनस आयर्स में ठहरे हुए थे।
सूटकेस में मिला क्षत-विक्षिप्त शव
अलगाबा बीती 19 जुलाई को लापता हुए थे। बुधवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे तो उन्हें नाले के नजदीक एक लाल रंग का सूटकेस दिखाई दिया। जब बच्चों ने इसे खोला तो इसमें शरीर के कई अंग थे। बच्चों के माता-पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस को खोला और उसमें से अलगाबा के शरीर के अंग बरामद किए। पुलिस को सूटकेस में अलगाबा के पैर और बाजू मिले। वहीं एक बाजू नाले से बरामद किया गया। तलाश करने पर अलगाबा का सिर और धड़ भी बरामद कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया सेलेब्रिटी अलगाबा के शव को टुकड़ों में काटने से पहले गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।
टैटू से हुई पहचान
पुलिस ने फिंगरप्रिंट्स और शरीर पर बने टैटू की मदद से अलगाबा के शव की पहचान की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फर्नांडो पेरेज अलगाबा स्पेन के शहर बार्सिलोना में रहता था। लग्जरी वाहनों को किराए पर देकर और क्रिप्टोकरेंसी बेचकर अलगाबा ने काफी पैसा कमाया था। अलगाबा सोशल मीडिया पर भी अपनी लग्जरी लाइफ की झलक दिखाते रहते थे, जहां उन्हें फॉलो करने वाले यूजर्स की संख्या दस लाख से भी ज्यादा थी। अलगाबा एक हफ्ते पहले ही ब्यूनस आयर्स आए थे।
सूटकेस में मिला क्षत-विक्षिप्त शव
अलगाबा बीती 19 जुलाई को लापता हुए थे। बुधवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे तो उन्हें नाले के नजदीक एक लाल रंग का सूटकेस दिखाई दिया। जब बच्चों ने इसे खोला तो इसमें शरीर के कई अंग थे। बच्चों के माता-पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस को खोला और उसमें से अलगाबा के शरीर के अंग बरामद किए। पुलिस को सूटकेस में अलगाबा के पैर और बाजू मिले। वहीं एक बाजू नाले से बरामद किया गया। तलाश करने पर अलगाबा का सिर और धड़ भी बरामद कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया सेलेब्रिटी अलगाबा के शव को टुकड़ों में काटने से पहले गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।
टैटू से हुई पहचान
पुलिस ने फिंगरप्रिंट्स और शरीर पर बने टैटू की मदद से अलगाबा के शव की पहचान की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फर्नांडो पेरेज अलगाबा स्पेन के शहर बार्सिलोना में रहता था। लग्जरी वाहनों को किराए पर देकर और क्रिप्टोकरेंसी बेचकर अलगाबा ने काफी पैसा कमाया था। अलगाबा सोशल मीडिया पर भी अपनी लग्जरी लाइफ की झलक दिखाते रहते थे, जहां उन्हें फॉलो करने वाले यूजर्स की संख्या दस लाख से भी ज्यादा थी। अलगाबा एक हफ्ते पहले ही ब्यूनस आयर्स आए थे।
कर्ज के चलते हत्या की आशंका
अलगाबा ब्यूनस आयर्स में एक फ्लैट में किराए पर रह रहे थे और उन्हें 19 जुलाई को फ्लैट छोड़ना था लेकिन उसी दिन अलगाबा गायब हो गए। इसके बाद फ्लैट के मालिक ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि कर्ज के चलते अलगाबा की हत्या हुई है।