चिलास के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वजीर लियाकत के मुताबिक, वैन में 16 पर्यटक सवार थे। सभी साहीवाल से गिलगित जा रहे थे। खाई में गिरने के बाद वैन में आग लग गई।
गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले में शुक्रवार को पर्यटकों को ले जा रही एक वैन के खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। बाबूसर दर्रे के पास हुए इस हादसे में नौ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। डायमर रेस्क्यू 1122 के जिला समन्वयक शौकत रियाज ने बताया कि यह दुर्घटना एक कार से टकराने के बाद हुई।
वैन में 16 पर्यटक सवार थे
चिलास के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वजीर लियाकत के मुताबिक, वैन में 16 पर्यटक सवार थे। सभी साहीवाल से गिलगित जा रहे थे। खाई में गिरने के बाद वैन में आग लग गई। जिसे ज्यादा नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत चिलास क्षेत्रीय मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। घायलों में चार महिलाएं, चार बच्चे और एक पुरुष है।
महीने की शुरुआत में हुए हादसे में गई थी छह जानें
रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में गिलगित बाल्टिस्तान में थालिची इलाके के करीब काराकोरम राजमार्ग पर पर्यटकों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई थी। इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 17 अन्य घायल हुए थे।