ट्रंप के वकील ने जज एलीन कैनन की अदालत में अपील की है, जिसके बाद जज ने निर्देश दिया है कि दोनों पार्टियां साथ बैठकर इस संबंध में सौदा कर लें कि गोपनीय दस्तावेजों को कैसे डील करना है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोपनीय दस्तावेज मामले में सरकार से लड़ाई के लिए कमर कस चुके हैं। इसी के तहत ट्रंप, मार ए लागो मामले में गोपनीय दस्तावेज देखने की मांग कर रहे हैं। ट्रंप ने अपने वकील के माध्यम से स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल को चुनौती दी है। इसी मामले में ट्रंप को गोपनीय दस्तावेज को गलत तरीके से अपने पास रखने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
गोपनीय दस्तावेज देखना बना चुनौती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा है, इसलिए ट्रंप के वकीलों को दस्तावेज पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चूंकि अमेरिका में खूफिया दस्तावेज सेंसिटिव कंपार्टमेंटेड इंफोर्मेशन फैसिलिटी में रखे रहते हैं और उनके बाहर दस्तावेज देखने के लिए ट्रंप और उनके वकीलों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप के वकील ने जज एलीन कैनन की अदालत में अपील की है, जिसके बाद जज ने निर्देश दिया है कि दोनों पार्टियां साथ बैठकर इस संबंध में सौदा कर लें कि गोपनीय दस्तावेजों को कैसे डील करना है।
बता दें कि गुरुवार को गोपनीय दस्तावेज के एक मामले में ट्रंप पर नए आरोप लगे हैं। आरोप है कि ट्रंप ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने रिजॉर्ट मार ए लागो के सर्विलांस फुटेज डिलीट कराए। आरोप है कि ट्रंप ने अपने निजी कर्मचारी वाल्टिन वाल्ट नौटा और मार ए लागो संपत्ति के मैनेजर कार्लोस डी ओलिविरा की मदद से फुटेज डिलीट किए। हालांकि ट्रंप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और सरकार पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया।