Search
Close this search box.

भारी बारिश के कारण नाले में बहे आठ लोग, एक दिन बाद शव बरामद; 19000 पीड़ितों को किया गया विस्थापित

Share:

तेलंगाना डीजीपी अंजनि कुमार का कहना है कि अलग-अलग जिलों के करीब 19 हजरा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। राज्य के कई इलाकों में राहत अभियान जारी है। ऊंचे स्थानों पर शरण लेने वाले लोगों को हेलिकॉप्टरों और नावों से भोजन सप्लाई कराया जा रहा है।

देश में तेज बारिश और तूफान के कारण आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं। कहीं जमीन धसक रही है तो कहीं बाढ़ ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण तेलंगाना में बहे आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

आठ लोगों की मौत
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मुलुगु जिले के एक दूरदराज गांव में नाले का पुल टूट गया था, जिस वजह से बस्ती के 60 लोग अन्य इलाकों से कट गए थे। इसी दौरान 12 लोग बाढ़ में बह गए थे, जिनमें चार लोगों ने तो खुद को बचा लिया लेकिन आठ लोग नाले में ही फंसे रह गए। भारी बाढ़ और बारिश के कारण शुक्रवार को एनडीआरएफ वहां पहुंची और रेस्क्यू चलाकर उन्होंने आठ लोगों के शवों को बरामद किया। इसी के साथ उस इलाके के 80-100 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

कई इलाकों में राहत अभियान जारी
तेलंगाना डीजीपी अंजनि कुमार का कहना है कि अलग-अलग जिलों के करीब 19 हजरा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। राज्य के कई इलाकों में राहत अभियान जारी है। ऊंचे स्थानों पर शरण लेने वाले लोगों को हेलिकॉप्टरों और नावों से भोजन सप्लाई कराया जा रहा है। एहतियातन रेस्क्यू फोर्स में गोदावरी नदी के किनारे स्थित इलाकों से लगभग 3500 लोगों को निकाला गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया था। राज्य में कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। पंचायत राज्य मंत्री एर्राबेली दयाकर राव ने शुक्रवार को वारंगल का दौरा कर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news