केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम रामेश्वरम में भाजपा की पदयात्रा ‘मेरा देश, मेरे लोग’ लॉन्च करेंगे और अगले दिन यात्रा रवाना होगी। यात्रा के दौरान भाजपा बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने के लिए जनता से निर्णायक जनादेश की अपील करेगी।
तमिलनाडु भाजपा ने 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य में छह माह चलने वाली अपनी पदयात्रा ‘मेरा देश, मेरे लोग’ की तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 जुलाई की शाम रामेश्वरम में इसे लॉन्च करेंगे और अगले दिन यात्रा रवाना होगी। यात्रा के दौरान भाजपा बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने के लिए जनता से निर्णायक जनादेश की अपील करेगी।
10 रैलियां होंगी, केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि गृह मंत्री के उद्घाटन के बाद यह अभियान औपचारिक रूप से 29 जुलाई को रामेश्वरम से शुरू होगा। 1,770 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा और ग्रामीण इलाकों में शेष दूरी वाहन से तय करने वाली इस यात्रा का नेतृत्व अन्नामलाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान 10 प्रमुख रैलियों के आयोजन की योजना है, जिसे कम से कम एक केंद्रीय मंत्री संबोधित करेगा।