Search
Close this search box.

बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों के साथ राजनीति में भी कमाया खूब नाम, चुनाव लड़कर पेश की मिसाल

Share:

बॉलीवुड अब अपने अभिनय और फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई विषयों के लिए भी जाना जाता है। अभिनेत्रियां स्क्रीन पर तो दर्शकों का मनोरंजन करती ही हैं, लेकिन साथ में उन्होंने खुद को फिल्मों के जरिए जनता के मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रखा। वह उनकी सेवा करने के लिए संसद में भी दाखिल हुईं। इसके लिए उनकी लोकप्रियता और फिल्म के क्षेत्र में दिया गया योगदान बहुत काम आया। तो चलिए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में।

Actresses Reached From Bollywood To Parliament Jaya Bachchan Jayalalithaa Hema Malini Rekha

हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी आज भले ही फिल्मों से दूर हो गई हैं, लेकिन अभिनेत्री अभी भी समाज कल्याण में अपना खूब योगदान दे रही हैं। आपको बता दें कि हेमा साल 2004 में बीजेपी के साथ जुड़ी थी। आज वह न केवल राजनीति की सफल महिलाओं में से एक हैं बल्कि एक सफल अभिनेत्री और मां भी हैं।

Actresses Reached From Bollywood To Parliament Jaya Bachchan Jayalalithaa Hema Malini Rekha

जया बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की धर्म पत्नी जया बच्चन ने भी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। आज भी लोग अभिनेत्री की फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं। यूं तो जया ने अब फिल्मों से किनारा कर लिया है और अब वह कम ही फिल्में करती हैं, लेकिन अभिनेत्री राजनीति में काफी सक्रिय हैं। । आपको बता दें कि वह एक सफल करियर के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़ गई थी।

Actresses Reached From Bollywood To Parliament Jaya Bachchan Jayalalithaa Hema Malini Rekha

रेखा
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार रेखा का बॉलीवुड में एक सफल फिल्मी करियर रहा है। अभिनेत्री ने दर्शकों को एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का तोहफा दिया है। अब अभिनेत्री ने फिल्मों से किनारा कर लिया है, लेकिन आपको बता दें कि रेखा राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी हैं। रेखा ने साल 2012 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सदस्य बन गई थी।

Actresses Reached From Bollywood To Parliament Jaya Bachchan Jayalalithaa Hema Malini Rekha

जयललिता
जयललिता हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार रही हैं। जयललिता का असली नाम ‘कोमलावल्ली’ था। साल 1956 में बनी फिल्म वेन्निरा अदाई से सिनेमा जगत में डेब्यू करने वाली जयललिता ने सीएम बनने तक का सफर तय किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news