रोहित क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) चाहते हैं। इसे लेकर हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वादा किया कि विधान मंडल का मानसून सत्र समाप्त होने से पहले उनकी मांग पर फैसला हो जाएगा।
महाराष्ट्र के विधान भवन परिसर में सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पौत्र विधायक रोहित पवार अपनी मांग को लेकर बारिश के बीच धरने पर बैठ गए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री एवं रोहित के चाचा अजित पवार ने उन्हें फटकार लगाई।
रोहित क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) चाहते हैं। इसे लेकर हाल ही में उच्चस्तरीय बैठक भी हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने वादा किया कि विधान मंडल का मानसून सत्र समाप्त होने से पहले उनकी मांग पर फैसला हो जाएगा, लेिकन वे नहीं माने। आखिर में उद्योग मंत्री उदय सामंत ने आश्वासन दिया है कि सत्र समाप्त होने से पहले एमआईडीसी क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद रोहित पवार ने धरना समाप्त कर दिया।
कोविड घोटाला : एसआईटी के सामने पेश हुए सूरज चव्हाण
शिवसेना (यूबीटी) युवा इकाई के पदाधिकारी सूरज चव्हाण सोमवार को मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए। एसआईटी ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के 12,024 करोड़ रुपये के कार्य अनुबंधों में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया।
सूरज चव्हाण शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी हैं। वे दक्षिण मुंबई स्थित आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय में एसआईटी सदस्यों के सामने पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने मुंबई में कोविड-19 उपचार केंद्रों में अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में उपनगरीय चेंबूर में चव्हाण के आवास समेत 15 स्थानों पर छापामारी की थी। ईडी ने पिछले हफ्ते मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी मित्र एवं व्यवसायी सुजीत पाटकर और दहिसर स्थित कोविड-19 केंद्र के डीन डॉ. किशोर बिसुरे को गिरफ्तार किया था।