फगानिस्तान में भारी बारिश के कारण करीब 31 लोग मारे गए। वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में भी 13 लोगों के मारे जाने की सूचना है।
अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण करीब 31 लोग मारे गए। वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में भी 13 लोगों के मारे जाने की सूचना है। उधर, चीन में भारी बारिश बाढ़ के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद शफी रहिम ने बताया कि काबुल से 46 किलोमीटर दूर जलरेज जिले में भारी बारिश के कारण सैकड़ों घर बह गए।
दिवालिया होने की कगार पर पहुंची पाकिस्तानी एयरलाइंस
पाकिस्तान की मुख्य विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। आलम यह है कि विमानन कंपनी का ‘बिना सरकारी मदद के एक दिन भी उड़ानों का परिचालन नहीं हो सकता। 600 अरब पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही पीआईए को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार अब विशेषज्ञों की मदद से समयबद्ध पुनर्गठन योजना पर विचार कर रही है।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री इलाही भगोड़ा घोषित
लाहौर की अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता मूनिस इलाही को मनी लॉन्डिंग मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने पिछले साल इलाही व अन्य के खिलाफ 72 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्तता के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। मूनिस इलाही इलाही के खिलाफ मनी लॉन्डिंग के दो मुकदमे चल रहे हैं। उन पर अवैध तरीके से अरबों रुपये देश के बाहर ले जाने का भी आरोप है
अमेरिकी एयरलाइन के विमान में फर्श पर महिला ने किया पेशाब
अमेरिकी स्पिरिट एयरलाइन की एक उड़ान के दौरान एक महिला ने फर्श पर पेशाब कर दिया। उसका आरोप है कि उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने उसे दो घंटे तक शौचालय का इस्तेमाल नहीं करने दिया। उसे मजबूरन ऐसा करना पड़ा। एक वेबसाइट के अनुसार, इस घटना को चालक दल के एक सदस्य ने रिकॉर्ड किया है। स्पिरिट एयरलाइन ने भी घटना का वीडियो साझा किया है।
चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती खुदरा बिक्री और निर्यात में गिरावट
कोरोना महामारी के बाद से लगातार चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती दिख रही है। चीन के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर मई के 3.5 फीसदी से बढ़कर जून में 4.4 फीसदी हो गई, लेकिन मांग धीमी है। इस वर्ष जून में चीन का निर्यात बीते तीन वर्षों में सबसे कम था। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जून में चीन की खुदरा बिक्री मई में 12.7 प्रतिशत की वृद्धि से गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गई है।
ड्रग तस्करी मामले में पकड़े गए दो अमेरिकी-भारतीय
अमेरिका में एक मोटल से ड्रग तस्करी रैकेट चलाने के मामले में दो अमेरिकी-भारतीयों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। अलबुक्वार्क निवासी कमल भुला (44) व अल्बामा के रहने वाले प्रगनेशकुमार ‘पेटे’ पटेल (36) समेत तीन लोगों पर अलबुक्वार्क स्थित मोटल में ड्रग रखने का आरोप है।
न्यू मैक्सिको के अटॉर्नी कार्यालय ने सोमवार को कहा, भुला व पटेल ने ड्रग की तस्करी वाले परिसर की देखरेख का अपराध स्वीकार कर लिया है। तीसर आरोपी जोनाथन क्राफ्ट (36) ने साजिश रचने व गोला-बारूद रखने का अपराध स्वीकार किया है। 17 जुलाई को जारी बयान के अनुसार, भुला व क्राफ्ट सजा सुनाए जाने तक हिरासत में रहेंगे। सजा सुनाए जाने की तारीख फिलहाल तय नहीं है। एक संघीय वृहद जूरी ने भुला व क्राफ्ट को 20 जून, 2019 को अभ्यारोपित किया था।
पाकिस्तान के सिंध में बदमाशों ने गांव पर किया हमला, दो की हत्या
सुक्कुर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित सुक्कुर के करीब एक गांव में सैकड़ों हथियारबंद लोगों ने दिनदहाड़े हमला बोलकर दो पुरुषों को मौत के घाट उतार दिया और दो महिलाओं तथा एक बच्ची को अगवा कर लिया।
अत्याधुनिक हथियारों से लैस लोग मोटरसाइकिलों से चार थानों से गुजरते हुए निर्च गांव पहुंचे थे, लेकिन पुलिस उन्हें रोकने की बजाय मूकदर्शक बनी रही। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने गांव के बुजुर्ग अब्दुल रहीम कलहोरो के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, उन्होंने हमारे घरों पर हमला किया और दो युवाओं को मार डाला। दो महिलाओं व एक बच्ची को अगवा कर लिया। कम से कम तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद सिंधु नदी के किनारे तलाशी अभियान चलाया गया। दावा है कि अपहृत महिलाओं व बच्ची को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होना कानून प्रवर्तन एजेंसियों की क्षमता पर सवाल पैदा करती है। उनका कहना है कि हथियारबंद लोग चार थानों व सैकड़ों पुलिस चौकियों से गुजरे, लेकिन पुलिस उन्हें नहीं रोक पाई। ग्रामीणों ने वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।