Search
Close this search box.

क्यों नहीं खिसकते अभिनेत्रियों के ट्यूब ब्लाउज? ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी करें ट्राई

Share:

फैशन के इस दौर में समय के हिसाब के आए-दिन बदलाव आता रहता है, पर एक चीज है जो कभी नहीं बदली। वो है महिलाओं का साड़ी और लहंगे की तरफ आकर्षण। भले ही महिलाएं आज भी साड़ी और लहंगा पहनना पसंद करती हैं लेकिन उनके ब्लाउज पहनने के तरीके में काफी ज्यादा बदलाव आया है। पहले महिलाएं ऐसे ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, जिसमें फुल कवरेज हो लेकिन अब समय बदल गया है। अब महिलाएं साड़ी-लहंगे में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं।

एथनिक में ग्लैमरस दिखने के लिए ट्यूब ब्लाउज काफी परफेक्ट रहता है। अभिनेत्रियां ट्यूब ब्लाउज पहनकर काफी कंर्फटेबल रहती हैं। आपने भी अक्सर अभिनेत्रियों को ट्यूब ब्लाउज पहने देखा होगा। उसे देखकर हमेशा यही सवाल उठता है कि आखिर ये टिके कैसे रहते हैं ? आपके इसी सवाल का जबाव हम आपको देने जा रहे हैं। दरअसल, हम आपको बताएंगे कि ट्यूब ब्लाउज कैसे टिका रहता है और इसे बनवाते वक्त किन बाकों का ध्यान रखना चाहिए।

जानें कैसे टिके रहते हैं ट्यूब ब्लाउज ? 

ट्यूब ब्लाउज देखने में काफी ज्यादा हॉट लुक देता है। इसकी बनावट ही ऐसी होती है, ताकि ये आसानी से शरीर पर टिक जाए और खिसके नहीं। अगर आप भी इस तरह का ब्लाउज बनवाने का सोच रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

फिटिंग का रखें ध्यान

अगर आप ट्यूब ब्लाउज बनवाना चाह रही हैं तो सबसे पहले इसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें। अगर ये हल्का सा भी ढीला होगा तो आपको असहज करेगा, वहीं दूसरी तरफ अगर ये टाइट हुआ तो शरीर पर निशान पड़ सकते हैं।

अलग तरह से होती है सिलाई

ट्यूब ब्लाउज की सिलाई हर कोई नहीं कर पाता है। ऐसे में अगर आप अगर ऐसा ब्लाउज बनवाने का सोच रही हैं तो टेलर से इस बात का पता पहले कर लें कि उसे ब्लाउज बनाना आता भी है या नहीं।

इसमें होती है वायर

अब सवाल उठता है कि आखिर ये ब्लाउज टिकी कैसे रहती है तो आपको बता दें कि इसमें एक खास तरह की वायर लगी होती है। ये आपके कप के साइज की होती है। इसके हिसाब से ही कपड़ा सिला जाता है। वायर की क्वालिटी भी ऐसी होती है जो त्वचा को नुकसान ना पहुंचाए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news