प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ का ऑफिशियल टाइटल ‘कल्कि 2898 एडी’ है। सैन डिएगो कॉमिक कॉन में इसके नाम से पर्दा उठाते हुए फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है।
साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के टाइटल से पर्दा उठ गया है। अमेरिका में चल रहे सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) में काफी धूमधाम के बीच इसके आधिकारिक टाइटल की घोषणा की गई। इस फिल्म का ऑफिशियल नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ है। साथ ही टीजर जारी कर ‘प्रोजेक्ट के’ की बहुप्रतीक्षित झलक भी दिखाई गई। शुक्रवार सुबह टीजर को भारत में भी रिलीज कर दिया गया है। कॉमिक कॉन में प्रभास, कमल हासन और डायरेक्टर नाग अश्विन की मौजूदगी में फिल्म के टाइटल और टीजर से पर्दा उठाया गया।
कल्कि 2898 एडी का टीजर जारी
सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में ‘दिस इज प्रोजेक्ट के: फर्स्ट ग्लिम्प्स ऑफ इंडियाज माइथो-साइंस-फाई एपिक’ टाइटल से इसका टीजर जारी किया गया। यह एक बहुभाषी साइंस-फाई फिल्म है, जो नाग अश्विन के जरिए निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है। टीजर में कहा गया है, ‘जब दुनिया पर अंधेरा छा जाता है, तो एक हीरो उभरता है।’ ‘कल्कि 2898 एडी’ की झलक भविष्य में एक युद्धग्रस्त दुनिया को दिखाती है, जहां लोगों पर अंधेरे बलों और प्रौद्योगिकी का शासन होता है, और उत्पीड़क द्वारा उनके साथ हिंसक और क्रूर व्यवहार किया जाता है।
अंधेरे पर फिर होगी रोशनी की जीत
टीजर वीडियो में कुछ पक्तियां भी देखने को मिली हैं, जिसमें लिखा है, ‘जब दुनिया पर अंधकार छा जाएगा, तो एक ताकत पैदा होगी। अंत अब शुरू होता है।’ झलक में, दीपिका का किरदार सेना में एक भर्ती के रूप में है, जो भावनात्मक उथल-पुथल में फंसी हुई लगती हैं। जबकि प्रभास का किरदार एक बहादुर योद्धा के रूप में दिखाई देता है, जो अपनी दुनिया को बचाने के लिए मौके पर पहुंचता है।
कल्कि 2898 एडी रिलीज डेट
टीजर में अमिताभ बच्चन का किरदार पट्टियों में लिपटे एक प्रखर, योद्धा के रूप में दिखाई दे रहा है। एक स्थान पर, एक पात्र पूछता हुआ दिखाई देता है, ‘प्रोजेक्ट के क्या है।’ फिर इसके नाम ‘कल्कि 2898 एडी’ की घोषणा होती है। फिल्म 12 जनवरी, 2024 को भारत और दुनिया भर में तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी। टीजर देखने के बाद फैंस का उत्साह काफी ज्यादा हाई हो गया है। वहीं, वर्ष 2024 की सबसे बड़ी रिलीज में से एक ‘कल्कि 2898 एडी’ से फैंस समेत मेकर्स और क्रिटिक्स को भी काफी उम्मीदें हैं।